इतनी शातिर निकली ये महिला, CM योगी के सामने पूरी दुनिया की आंखों में झोंका धूल

यूपी के पीलीभीत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक ऐसी महिला ने सात फेरे लिए जिसकी 6 महीने पहले शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पैसों की लालच में महिला ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली।

पीलीभीत (Uttar Pradesh). यूपी के पीलीभीत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक ऐसी महिला ने सात फेरे लिए जिसकी 6 महीने पहले शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पैसों की लालच में महिला ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली। गौर करने वाली बात ये है कि जब ये महिला दुनिया की आंख में धूल झोंक रही थी, उस समय वहां सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। बता दें, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी करने वाले जोड़े को 51 हजार रुपए अनुदान दिया जाता है।

क्या है पूरा मामला
मामला बिलसंडा ब्लॉक का है। यहां बीते 14 नवंबर को 525 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। कार्यक्रम में खुद सीएम योगी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इस दौरान सुशीला देवी नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए। मामले का खुलासा तब हुआ जब सिविल लाइंस की रहने वाली महिला के पहले पति की मां शांति देवी ने अफसरों से इसकी शिकायत की। 

Latest Videos

महिला की पहली सास ने कहा, बहू ने हम सबको धोखा दिया है। 6 महीने पहले ही उसकी शादी मेरे बेटे मोहित के साथ हुई थी। लेकिन वो शुरू से किसी और को चाहती थी। कुछ महीने पहले ही उसके मायक वाले उसे ले गए थे। वहीं से वो सामूहिक विवाह में शामिल हो गई। 
 
DM ने दिए जांच के आदेश
वहीं, मामले का खुलासा होते ही समाज कल्याण अधिकारी ने एडीओ पंचायत कल्याणपुर बृजेश कुमार को तत्काल प्रभार से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया। सीडीओ ने मामले में एफआईआर के आदेश दिए हैं। डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। बीडीओ लिलौरीखेड़ा को मामले की जांच सौंपी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां