
मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार सामने आ रहे दुष्कर्म (rape) से जुड़े मामलों के बीच यूपी के मथुरा से इसी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया। जहां मथुरा के नौहझील क्षेत्र में एक जनसेवा केंद्र में महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना दो माह पहले की है, जिसे लेकर अब पीड़िता की ओर से 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालाकि, मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं, एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का फॉर्म भरने गई थी महिला
पूरा मामला यूपी के मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र का है, जहां स्थित एक गांव की महिला ने पुलिस को बताया कि वह बीते 28 मई की दोपहर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का फॉर्म भरने के लिए गई थी। यहां पर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना नौहझील पुलिस ने जनसेवा केंद्र संचालक चरण सिंह, कंप्यूटर सेंटर संचालक सतीश, दुकान स्वामी धनपाल निवासी मल्हान और जीतू निवासी अड्डा छिनपराई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सामूहिक दुष्कर्म के दौरान बनाया वीडियो
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया फिर उस घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके कुछ दिनों तक वे सभी आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते रहे। इतना ही नहीं, इसके बाद आरोपियों ने इस वीडियो को महिला के मायकेवालों और ससुरालवालों को भेज दिया। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है, जबकि चौथे की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। मेडिकल कराने के बाद पीड़िता के 161 के बयान लिए गए हैं, जबकि 164 के बयान सोमवार को कोर्ट में होंगे।
लखनऊ जेल में बंद गैगेंस्टर ने सर्किल अफसर और लंबरदार पर लगाए गंभीर आरोप, किया ये शर्मनाक काम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।