शादीशुदा युवक ने प्रेम प्रसंग में उठाया बड़ा कदम, जांच में जुटी हरदोई पुलिस के सामने आया चौंकाने वाला सच

यूपी के हरदोई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां शादीशुदा होने के बावजूद एक युवक ने शादीशुदा प्रेमिका के चक्कर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले को लेकर पुलिस जांच में पता चला कि दोनों ने चुपके से कोर्ट मैरिज भी की थी।

हर्षराज सिंह

हरदोई: जनपद के थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला बेहटागोकुल थाना क्षेत्र से सामने आया। ग्राम मानपुर निवासी श्यामू गुप्ता (30) पुत्र कृष्ण गुप्ता की शादी करीब दो साल पहले हुई थी। उसकी एक प्रेमिका भी थी, जो शादीशुदा थी, लेकिन दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। इस पर दोनों घरों में कलह शुरू हो गई। मृतक के परिजनों को इस पर आपत्ति थी, जिसको लेकर कई महीनों से लगातार विवाद हो रहा था।

Latest Videos

जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच
मामले को लेकर पड़ताल में चौंकाने वाला सच सामने आया है। कथिततौर पर मृतक ने गुपचुप तरीके से प्रेमिका से कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। इस बात का पता परिजनों को चल गया था और इसको लेकर घर में लगातार विवाद भी हो रहा था। हालांकि युवक प्रेमिका को छोड़ने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं था। जिसके बाद ही यह पूरी घटना सामने आ गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं युवक की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

विवाद के बाद युवक ने खुद को मारी गोली
पड़ोसियों के अनुसार सोमवार को भी परिजनों के साथ मृतक की कहासुनी हुई थी। उसके बाद  मृतक ने तमंचे से अपने सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह पिता के कबाड़ के व्यापार में मदद करता था। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी रंधा सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि श्यामू गुप्ता नाम के युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जांच की जा रही है। उसी के अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मोदी जी, आपने पेंसिल-रबर के दाम बढ़ा दिए, चोरी होने पर मां मारती है...क्लास 1st की छात्रा का लेटर वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया