लखनऊ के लेवाना होटल में आग लगने से 4 की मौत, धुआं भरने से लोग बेहोश-खिड़कियां तोड़ 18 को निकाला

Published : Sep 05, 2022, 09:53 AM ISTUpdated : Sep 05, 2022, 12:31 PM IST
लखनऊ के लेवाना होटल में आग लगने से 4 की मौत, धुआं भरने से लोग बेहोश-खिड़कियां तोड़ 18 को निकाला

सार

लखनऊ के लेवाना होटल में सोमवार की सुबह आग लगने की घटना सामने आई। इसके बाद राहत और बचाव कार्य की शुरुआत की गई। सीएम योगी ने घटना को लेकर जिला प्रशासन से बातचीत की।

लखनऊ: हजरतगंज इलाके के एक होटल में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। यह घटना होटल लिवाना से सामने आई। आग लगने की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। धुएं के बीच लोगों के कमरों में फंसे होने की बात भी सामने आ रही है। आग के चलते 4 लोगों की मौत की बात भी सामने आ रही है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जिला प्रशासन से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

तीसरी मंजिल पर आग को काबू पाने का प्रयास जारी 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह हजरतगंज के सुल्तानगंज इलाके में स्थित होटल लिवाना में भीषण आग लग गई। इस बीच आग में झुलसे हुए लोगों को सिविल अस्पताल भेजा गया। आग लगने के बाद होटल के अंदर से 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। इस बीच कई लोगों के अभी भी अंदर फंसे होने की बात सामने आ रही है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है। तीसरी मंजिल पर आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है। वहीं इस बीच कई एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची हुई है। 

सीएम योगी ने जिला प्रशासन से की बातचीत 
आग लगने की जानकारी मिलने के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों से बातचीत की। जिला प्रशासन से बातचीत कर आलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी औऱ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य को शीघ्रता से संपन्न किया जाए। आग लगने के बाद बिल्डिंग के अंदर धुंए का गुबार होने के चलते कई गेस्ट को खिड़की तोड़कर भी निकाला गया। फिलहाल अभी तक जनहानि की कोई बात निकलकर सामने नहीं आई है। वहीं राहत और बचाव कार्य के बीच होटल के अंदर फंसे गेस्ट जो धुएं की वजह से परेशानी झेल रहे हैं उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। 

सिविल अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

हादसे के बाद घायलों का हालचाल जानने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने न सिर्फ मरीजों का हालचाल लिया बल्कि डॉक्टरों से भी बातचीत की। 

 

बागपत: दहेज में नहीं मिले 10 लाख तो अविवाहित ताऊ को सौंप दी पत्नी, महिला ने बताया कैसे हैवान बने ससुरालवाले

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं
UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला