मथुरा: श्रीबांकेबिहारी मंदिर में बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए जारी एडवाइजरी, जानिए क्या है खास

यूपी के जिले मथुरा में श्रीबांकेबिहारी मंदिर में बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है क्योंकि इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस वजह से मंदिर प्रबंधन ने 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक के लिए बच्चे, बुजुर्ग और बीमार को मंदिर में दर्शन नहीं करने की सलाह दी है। 

मथुरा: उत्तर प्रदेश के जिले मथुरा में वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस वजह से मंदिर प्रबंधन ने नए साल पर मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है तो ऐसे में बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने न आए। मंदिर प्रबंधन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार दिसंबर के अंतिम दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। 

श्रद्धालु रूट व्यवस्था का करें पालन 
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालु मंदिर प्रबंधन और प्रशासन द्वारा बनाई गई रूट व्यवस्था का पालन करें। मंदिर प्रशासन ने अपील की है कि इस दौरान बच्चे, बुजुर्गों और बीमार लोगों को मंदिर में न लाएं। इसके साथ ही जूते-चप्पल अपनी गाड़ियों व अन्य जगहों पर ही उतारकर आएं। इन सबके अलावा एडवाइजरी यह भी कहा गया है कि बांके बिहारी के मंदिर में जेब कतरों से सावधान रहने की बात भी कही गई है। ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में वैसे तो भक्तों की भीड़ हमेशा ही रहती है लेकिन खास दिनों जैसे होली, जन्माष्टमी, दिवाली और नए वर्ष पर तो यहां पैर रखने की जगह नहीं होती है। 

Latest Videos

लावारिस वस्तु नजर आने पर पुलिस को बताए
त्योहारों के अलावा हजारों भक्त वीकेंड में भी वृंदावन पहुंचते हैं। नए वर्ष के महज चंद दिन बचे हैं, ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने भीड़ के मद्देनजर भक्तों को सलाह दी है। मंदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा ने अपील करते हुए कहा है कि भीड़ के कारण लोगों को दिक्कत हो सकती है इसलिए गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने आगे कहा कि अगर कुछ संदिग्ध नजर आए या लावारिस वस्तु मिले तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। बांकेबिहारी पुलिस चौकी पर मंदिर प्रशासन की ओर से द्वारा खोया-पाया केंद्र बनाया गया है।

एकादशी के मौके पर उमड़ी थी भक्तों की भीड़
मंदिर प्रबंधक ने बताया कि एडवाइजरी में कहा गया है कि भीड़ के दिनों में श्रद्धालु कीमती सामान लेकर न पहुंचें, श्रद्धालु पुलिस और प्रबंधन की गाइडलाइन के अनुसार रूट व्यवस्था का पालन करें, मंदिर प्रबंधन द्वारा एंट्री प्वाइंटों पर बनाए जूताघरों में जूते व सामान रखकर ही मंदिर आएं। इसके साथ ही मंदिर में दर्शन के बाद न तो मंदिर में रुकें और न ही रास्ते में कहीं रुकें। बता दें कि सोमवार को एकादशी के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त श्रीबांकेबिहारी के दर्शन के लिए उमड़े। 

पुलिस की गाड़ी को रस्सी से खींचे जाने का वीडियो हुआ वायरल, डायल 112 की बदहाली पर सपा ने कसा तंज

साहब! दिल के हाथों मजबूर हूं, पत्नी व प्रेमिका को लेकर युवक ने बोली ऐसी बात, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

दहेज के लिए हैवान बना मर्चेंट नेवी अफसर, पत्नी को पीटने के बाद करता ऐसा काम, पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती

गोरखपुर: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए युवक दोस्तों साथ करता था लूट, इस तरह से राज खुलने के बाद पहुंचा जेल

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?