
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर में पुलिस की पीआरवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देखने के बाद समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसा गया है। राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि योगी सरकार ने डायल 112 को पूरी तरह से बदहाल कर दिया है। दरअसल विपक्ष ने सरकार पर निशाना इसलिए साधा है क्योंकि प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर में किसी कारणवश पुलिस की पीआरवी रस्सी से खींचनी पड़ी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने सरकार पर हमला बोल दिया।
वीडियो को देख मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताई असल वजह
सपा ने पुलिस की पीआरवी का 18 सेकेंड के वीडियो को शेयर किया है। मुजफ्फरनगर में रस्सी से खींचनी पड़ रही पुलिस की पीआरवी को पार्टी ने शर्मनाक बताया है। इसके साथ ही आगे लिखा है कि बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार ने पुलिस विभाग की आधुनिकता को बर्बाद कर दिया है। सिर्फ योजनाओं के नाम बदलने से योजना दुरुस्त नहीं हो जाती। वीडियो के ट्वीट होने के कुछ समय बाद ही मुजफ्फरनगर पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि वायरिंग शॉर्ट होने के कारण पीआरवी गाड़ी बन्द हो गयी थी, जिसे दूसरे वाहन द्वारा मरम्मत हेतु ले जाया गया। वर्तमान में गाड़ी को ठीक करा दिया गया है, गाड़ी अपने दैनिक ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित है।
साल 2023 में समरसता अभियान होगा शुरू
बता दें कि शहर के खतौली स्थिन नवीन मंडी स्थल में सपा-रालोद गठबंधन का भाईचारा सम्मेलन शुरू किया गया। इस दौरान रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि वह यह चुनाव वह हमेशा याद रखेंगे। खतौली से सीख लेकर तय किया है कि यह कारवां रुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि रालोद अब नए साल के बाद समरसता अभियान चलाने का फैसला किया है। साल 2023 में रालोद समरसता अभियान चलाएगा। खतौली में गठबंधन की रैली में उन्होंने कहा कि साल 2023 में वह खुद 1500 गांव में जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।