पालकी पर सवार होकर पहुंचे भगवान रंगनाथ, साल में एक बार ही खुलता है बैकुंठ द्वार, जानिए दर्शन से क्या है लाभ 

मथुरा में विशालतम रंगनाथ मंदिर में भक्तों का उत्साह देखने लायक था। भगवान अपनी पालकी पर विराजमान होकर बैकुंठ द्वार पहुंचे। तकरीबन आधे घंटे तक भगवान की पालकी यहां द्वार पर रही। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2023 9:02 AM IST

मथुरा: दक्षिण भारत की शैली पर बना विशालतम मंदिर रंगनाथ यूपी के मथुरा में स्थापित है। यहां बैकुंठ द्वार बना हुआ है। यह द्वार वर्ष में एक बार ही खुलता है। सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में यहां भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। भगवान रंगनाथ, माता गोदा जी के साथ परंपरागत वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के बीच पालकी पर विराजमान होकर बैकुंठ द्वार पहुंचे। यहां भगवान रंगनाथ की पालकी तकरीबन आधे घंटे तक द्वार पर रही। 

वैदिक मंत्रोचार के साथ हुआ पूजा पाठ 
इस दौरान मंदिर के श्रीमहंत गोवर्धन रंगाचार्य के नेतृत्व में सेवायत पुजारियों ने पूजा पाठ किया। वैदिक मंत्रोचार के साथ यह पूजन किया गया। इसके बाद में भगवान रंगनाथ, शठ कोप स्वामी, नाथ मुनि स्वामी, आलवर संतों की कुंभ आरती भी की गई। भगवान की सवारी ने इसके बाद मंदिर के प्रांगण का भ्रमण भी किया। भ्रमण के पश्चात ही पालकी पौंडानाथ मंदिर जिसे बैकुंठ लोक भी कहा जाता है वहां विराजमान हुई। इस दौरान उत्साहित भक्तों ने जमकर जयघोष भी किया। भक्त लंबे समय से पालकी के बैकुंठ द्वार पर आने का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही पालकी वहां पहुंची तो वह दर्शनों के लिए बेताब नजर आए। 

Latest Videos

द्वार से निकलने मात्र से मिलता है फल
मंदिर परिसर में इस दौरान मौजूद भक्तों के द्वारा भजन गाए गए। हजारों भक्तों का हुजूम देर रात से ही मंदिर परिसर में एकत्रित होना शुरू हो गया। मंदिर के पुजारी के द्वारा जानकारी दी गई कि 21 दिवसीय बैकुंठ उत्सव के 11वें दिन एकादशी पर्व पर बैकुंठ द्वार को खोला जाता है। यह एकादशी सभी एकादशियों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। माना जाता है कि इस दिन जो भी भक्त बैकुंठ द्वार से निकलता है उसे बैकुंठ धाम की प्राप्ति भी होती है। मंदिर की मुख्य कार्यकरी अधिकारी अनघा श्रीनिवासन ने बताया कि आचार्य बैकुंठ उत्सव के दौरान अपनी रचित गाथाओं को भी सुनाते हैं। 

बीच में ही 'भारत जोड़ो यात्रा' छोड़ना चाहते थे कांग्रेस नेता, सिर्फ एक फोन कॉल के बाद बदलना पड़ा प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों