थाने के मालखाने में रखा 581 किलो गांजा खा गए 'यूपी के नशेड़ी चूहे' बेबस पुलिस ने अदालत के सामने बताई समस्या

मथुरा में थाने के मालखाने में रखा 581 किलो गांजा चूहे खा गए। पुलिस ने यह बात अदालत के सामने बताई है। इसके बाद एसएसपी को चूहों की समस्या से निपटने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। 

Gaurav Shukla | Published : Nov 23, 2022 5:23 AM IST / Updated: Nov 23 2022, 10:54 AM IST

मथुरा: शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस के द्वारा पकड़ी गई 581 किलो गांजे की खेप को मालखाने से चूहे साफ कर गए। चूहों द्वारा गांजा खा जाने का खुलासा एडीजे सप्तम की अदालत में मांगी गई रिपोर्ट के बाद हुआ है। इसके बाद अदालत ने चूहों की समस्या से निपटने के लिए एसएसपी को आदेश दिया है। इसी के साथ शेरगढड और हाईवे थाना प्रभारियों को 26 नवंबर को साक्ष्य देने के लिए आदेशित किया है। 

पुलिस ने कहा कोर्ट के सामने नहीं पेश कर सकते गांजे की खेप
गौरतलब है कि शेरगढ़ पुलिस ने 386 किलो गांजे की खेप को पकड़ा था। वर्ष 2018 में हाईवे थाना पुलिस ने 195 किलो गांजे की खेप के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। गांजे की खेप को सील मुहर के साथ थाने के मालखाने में जमा करवा दिया गया था। इसी में से नमूने के तौर पर कुछ गांजे को अदालत में आरोपियों के साथ पेश किया गया था। गांजे की तस्करी में संलिप्त इन सभी आरोपियों का ट्रायल एडीजे सप्तम संजय चौधरी की अदालत में चल रहा है। इस बीच अदालत ने थाने के मालखाने में जमा गांजे के सील मोहर पैकेट भी अदालत के समक्ष प्रस्तुत करने के आदेश हाईवे और शेरगढ़ थाना प्रभारियों को दिए। शेरगढ़ और हाईवे थाना प्रभारियों ने अदालत में पेश रिपोर्ट में कहा कि थाने के मालखाने में रखे हुए गांजे को चूहे खा गए हैं। लिहाजा गांजे की खेप को अदालत के सामने पेश नहीं किया जा सकता है। 

Latest Videos

'चूहों से बचा थोड़ा बहुत गांजा भी किया गया नष्ट'
थाना प्रभारी ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि थाने में कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां पर रखे माल को चूहों से बचाया जा सके। लिहाजा जो थोड़ा बहुत गांजा बचा भी था उसे नष्ट कर दिया गया। यह जवाब जानकर अदालत ने एसएसपी को निर्देशित किया है कि वह मालखाने में पल रहे चूहों पर अंकुश लगाए और प्रभावी कदम उठाए। अदालत ने शेरगढ़ और हाईवे पुलिस को इससे संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 26 नवंबर की तिथि निर्धारित की है। 

'साहब! वो नशे की आदी थी, कई बार घर से भाग चुकी थी' पत्नी के टुकड़े करने वाले पति ने बताया क्यों दी दर्दनाक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel