गिरिराजजी के भक्त जल्द ही हेलिकॉप्टर से कर सकेंगे सप्तकोसीय परिक्रमा, जानिए क्या है पूरा प्लान

जल्द ही गिरिराजजी के भक्त हेलिकॉप्टर के जरिए सप्तकोसीय परिक्रमा कर सकेंगे। इसको लेकर लगातार तैयारियां जारी है। यहां निजी कंपनी के द्वारा हेली सेवा का संचालन किया जाना है। इसको लेकर ट्रायल भी किया जा चुका है। जल्द ही इसके लिए टेंडर भी आमंत्रित किए जाएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2022 5:30 AM IST

मथुरा: गोवर्धन में नियमित हेली सर्विस की शुरुआत होने जा रही है। इसके बाद जल्द ही गिरिराजजी के भक्त हेलिकॉप्टर के जरिए सप्तकोसीय परिक्रमा को पूरा कर सकेंगे। इसको लेकर लगातार कार्य जारी है। इस कार्य के लिए तकरीबन 4.94 करोड़ की लागत से परिक्रमा क्षेत्र अंतर्गत गांव पैठा में हेलीपोर्ट भी बनकर तैयार हो गया है। यहां से निजी कंपनी के द्वारा हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। 

वृंदावन के बाद बड़ी संख्या में गोवर्धन पहुंचते हैं श्रद्धालु
ब्रज में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में एक बड़ी संख्या में लोग वृंदावन के लिए आते हैं। इसके बाद गोवर्धन पहुंचने वाले लोगों की संख्या होती है। विशेषकर मुड़िया पूर्णिमा पर यह संख्या तो एक करोड़ से भी अधिक पहुंच जाती है। अभी तक यहां दो बार पर्यटन निगम की ओर से हेलिकॉप्टर से परिक्रमा का ट्रायल किया जा चुका है। जब यह ट्रायल सफल हो गया उसके बाद ही गांव पैठा में 4.94 करोड़ रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा हेलीपोर्ट का निर्माण किया गया। यह हेलीपोर्ट वृंदावन पवन हंस के पैटर्न पर बनकर तैयार हुआ है। प्रदेश की सरकार की ओर से इस तरह के हेलीपोर्ट का निर्माम कई अन्य जगहों पर भी करवाया गया है। इसमें प्रयागराज, बनारस, आगरा और लखनऊ का नाम शामिल है। 

Latest Videos

जल्द ही आमंत्रित किए जाएंगे टेंडर
यहां निर्माण कार्य पूरा होने की रिपोर्ट शासन तक पहुंचने के बाद मुड़िया पूर्णिमा से पहले हेली सर्विस की शुरुआत की तैयारी जारी है। माना जा रहा है कि इस सर्विस के लिए निजी कंपनियों से अनुबंध की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी। इसके लिए अगले कुछ दिनों में ही टेंडर आमंत्रित किया जाना है। 

जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा का इसको लेकर कहना है कि गांव पैठा में हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही इसके अनुबंध की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। संपूर्ण ब्रज के दर्शन का प्रपोजन भी इसमें शामिल किया जा सकता है। 

फर्जी सोना रख ले लिया 3 करोड़ का गोल्डलोन, यूपी के मथुरा में हैरान करने वाला बाप-बेटी के ठगी का तरीका

काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, नेपाल के PM की स्वागत तैयारियों का लिया जायजा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: Owaisi ने PM Modi के एक है तो सेफ है पर दिया करारा जवाब
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
'बबुआ अभी बालिग नहीं...' CM Yogi Adityanath को क्यों सताने लगी मुलायम सिंह यादव की चिंता
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House