मथुरा: पैसों की लेन-देन में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, पत्नी बोली- दोस्तों ने किया सिर पर डंडे से वार

यूपी के मथुरा में पैसों की लेनदेन में दोस्तों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पत्नी ने 3 लोगों कि खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2022 6:22 AM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मथुरा के गोवर्धन में बीते मंगलवार की रात को एक युवक ढाबे पर ड्यूटी करने के बाद अपने घर वापस जा रहा था। तभी गांव के कुछ दोस्तों ने उसे रास्ते में रोक लिया। पैसों की लेनदेन को लेकर युवक की अन्य लोगों से मारपीट हुई। इस दौरान युवक के सिर में गंभीर चोट आने से वह घायल हो गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक युवक की पत्नी ने 3 नामजद लोगों के खिलाफ मामले पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पत्नी ने 3 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एटा के ब्रह्मपुरा में रहने वाला पुरुषोत्तम पुत्र लाल सिंह कुशवाहा ढाबे पर काम करता था। वह करीब पिछले 10 साल से गोवर्धन में नौकरी कर अपना परिवार चलाता है। वहीं पुरुषोत्तम के गांव के राजेश और हरिओम पुत्र चंद्रपाल भी गोवर्धन में नौकरी करते हैं। फिलहाल पुरुषोत्तम सौंख अड्डा स्थित अशोका ढाबा पर नौकरी करता था। मृतक पुरुषोत्तम की पत्नी ने पुलिस को बताया कि पैसों की लेनदेन के चलते कुछ दिन पहले तीन लोगों से उसका विवाद हुआ था। पत्नी ने बताया कि जब कल पुरुषोत्तम ढाबे पर काम से घर वापस आ रहे थे तो इसी दौरान राजेश, हरिओम और राजेश के साले ने उसे घर के पास से पकड़ लिया।

Latest Videos

लाठी-डंडों से किया हमला
इसके बाद तीनों ने पुरुषोत्तम पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इसके बाद आऱोपी पीड़ित को सड़क पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहीं विवाद होता देख स्थानीय लोगों ने परिवार और पुलिस को मामले की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए। जहां उसक गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुरुषोत्तम की पत्नी राधा ने राजेश, हरिओम और राजेश के साले के खिलाफ मामले की तहरीर दी है।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट आने के कारण मौत की पुष्टि हुई है। मृतक के एक बेटा औऱ एक बेटी है। वहीं मृतक पुरुषोत्तम के चचेरे भाई कप्तान सिंह ने बताया कि करीब 10 दिन पहले आरोपियों ने पुरुषोत्तम से विवाद किया था। वहीं पुलिस का इस मामले पर बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

GRP में तैनात सिपाही की पत्नी चोर, वाशिंग मशीन में छिपाए थे 22 लाख के गहने, सच को सुन पुलिस भी रह गई हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म