मऊ में अधेड़ की आशिकी का विरोध घरवालों को पड़ा भारी, युवती के घर पर हमला कर बीडीसी सदस्य की हत्या, कई घायल

यूपी के मऊ में अधेड़ की आशिकी का विरोध घरवालों को भारी पड़ गया। युवती के घर पर हमला कर आरोपी ने कई लोगों को घायल कर दिया। इस घटना में बीडीसी सदस्य की भी मौत हो गई। 

मऊ: थाना रानीपुर अंतर्गत पडरी ग्राम सभा में दबंगों ने एक लड़की से एकतरफा आशिकी में विरोध करने पर बीडीसी सदस्य की हत्या कर दी। इस दौरान उसके 4 घरवाले भी बुरी तरह से घायल हो गए। 

पीड़िता के घर में घुसकर किया गया हमला
मामला रानीपुर अंतर्गत पडरी ग्राम सभा से सामने आया। यहां श्यामा नाम का अधेड़ आशिक अपने गांव की ही सुमन नाम की लड़की पर बुरी नजर रखता था। हालांकि उसकी शादी तय हो चुकी थी। अधेड़ उसकी शादी रुकवाने के लिए तरह-तरह के काम करता था। जब इसका विरोध किया गया तो आरोपी ने अपने रिश्तेदारों और घरवालों के साथ उनके घर में घुसकर छेड़खानी की। इस बीच परिवार के लोगों पर हसियां और धारदार हथियार से हमला भी कर दिया गया। इस घटना में सुमन के चाचा के 25 वर्षीय लड़के अजीत की मौके पर ही मौत हो गई। अजीत वर्तमान में बीडीसी नौसौपुर है। वहीं घायलों में मनोज रानीपुर ब्लाक बीडीसी सदस्य का नाम भी शामिल है जो कि उसी गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latest Videos

पहले से शादीशुदा और 3 बच्चों का पिता है अधेड़ युवक 
सुमन की ओर से बताया गया कि गांव का अधेड़ व्यक्ति जो कि 3 बच्चों का पिता भी है वह काफी समय से सुमन पर बुरी नजर रखता है। इज्जत के चलते घरवालों ने कभी भी इस बात का विरोध नहीं किया। हालांकि सुमन की शादी तय होने के बाद आरोपी श्यामा ने उसके घरवालों औऱ ससुरालवालों को तरह-तरह से परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी ने सुमन के नाम के टैटू भी लिखवा लिया है और जब उसकी पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो उसने उसे मिटवाया। वहीं आरोपी की सनक से पीड़िता के घरवाले काफी ज्यादा डरे हुए हैं। उन्होंने मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से भी मदद की गुहार लगाई है। 

मानवता शर्मसार: मदद मांगती रही दर्द से कराह रही घायल किशोरी, वीडियो बनाते रहे पास में खड़े लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता