मायावती ने अग्निपथ योजना पर उठाये कई सवाल, ट्वीट के जरिये सरकार को घेरा

Published : Jun 16, 2022, 11:42 AM IST
मायावती ने अग्निपथ योजना पर उठाये कई सवाल, ट्वीट के जरिये सरकार को घेरा

सार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सेना भर्ती को लेकर छात्रों में रोष है, यही वजह है कि वो खुलकर सरकार की इस योजना को विरोध कर रहे है।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ छात्रों में रोष है और वह खुलकर सरकार का विरोध कर रहा है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि सेना में नई भर्ती की योजना को लेकर युवाओं के मन में उपजी आशंका और निराशा को देखते हुए सरकार इस पर फिर से विचार करे।

मायावती ने किया ट्वीट
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लम्बित रखने के बाद अब केन्द्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली 'अग्निवीर' नई भर्ती योजना घोषित की है, उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है। वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं। इनका मानना है कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कमी के साथ-साथ मात्र चार साल के लिए सीमित कर रही है, जो घोर अनुचित तथा गरीब व ग्रामीण युवाओं व उनके परिवार के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है।'

मायावती ने आगे लिखा 'देश में लोग पहले ही बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की गलत नीतियों व अहंकारी कार्यशैली आदि से दुःखी व त्रस्त हैं, ऐसे में सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा उत्पन्न कर रही है। सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, बीएसपी की यह मांग है।'

बुलंदशहर में अग्निवीर योजना का छात्रों ने किया विरोध
उधर बुलंदशहर में सेना में भर्ती के लिए चलाई गई अग्नीपथ के विरोध में छात्र सड़कों पर उतर आये है। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुराना जीटी रोड जाम कर दिया है। करीब आधे घंटे तक रहा रोड जाम रहा। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की है।

अग्निवीरों को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने वाली संस्थाओं को सहयोग देने के दिए निर्देश

यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर जोर दे रहे सीएम योगी, ट्रामा सेंटर की सुविधाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!