मायावती, प्रियंका और अखिलेश ने बजट पर सरकार को घेरा, कहा-'ऐतिहासिक मंदी, लाखों की नौकरी कर गयी चट'

यूपी विधानसभा चुनाव की लड़ाई, बजट पर आकर लटक गई है। दरअसल बजट को लेकर एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ बजट के फायदे गिनवा रहे तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने जमकर आलोचना कर रहा है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) की लड़ाई सोशल मीडिया में समय के साथ तेज होती जा रही है। लेकिन विपक्षी दल पर हमला करने के साथ-साथ यह लड़ाई केंद्रीय बजट 2022 पर भी केंद्रित हो गई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) एक तरफ बजट के फायदे गिनाए तो वहीं विपक्ष ने जमकर इसकी आलोचना की है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बजट की तारीफ करते हुए कई ट्वीट कर केंद्रीय वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री को आभार प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, 'मैं आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने वाले सर्वसमावेशी व प्रगतिशील यूनियन बजट: 2022-23 का स्वागत करता हूं। यह बजट भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!'

इसके साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक बजट हेतु आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'केंद्रीय बजट: 2022-23 में महिलाओं के उन्नयन हेतु 'मिशन शक्ति' के साथ-साथ अनेक कार्यक्रमों को व्यापकता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक इस बजट हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं मा. केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक आभार!' 

साथ ही उन्होंने अधिक युवा आबादी वाले राज्य में 60 लाख नौकरियां प्रदान की घोषणा से आभार किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'देश की सबसे अधिक युवा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। आज केंद्रीय बजट में युवाओं को 60 लाख नौकरियां प्रदान करने की घोषणा हुई है। इससे उत्तर प्रदेश के युवाओं को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी व मा. केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक आभार!'
 
इन सबके अलावा उन्होंने बजट को लेकर आखिरी ट्वीट कर कहा, 'बजट में राज्यों को 50 वर्षों तक बिना ब्याज के ऋण, केन-बेतवा लिंक परियोजना लागू करना, 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा, सड़क व हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट कार्गो निर्माण आदि हेतु विशेष प्रावधान किए गए हैं। ये सभी निर्णय नए भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।'

सीएम योगी आदित्यनाथ बजट के फायदे गिनवा रहे तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने जमकर आलोचना की। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में बीजेपी सरकार को घेरा तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कहा कि यह बजट जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, लेकिन टैक्स के बोझ ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। साथ ही कांग्रेस पार्टी की कमान संभाल रही प्रियंका भी बजट की आलोचना करने से पीछे नही हटी।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर लिखा कि, 'काम-कारोबार सब हुआ चौपट…ऐतिहासिक मंदी, लाखों की नौकरी कर गयी चट…आम जनता की आमदनी गयी घट…बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा निकली सारी बचत…अब लोगों की जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट…उप्र से भाजपा के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है! यूपी कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा।'

बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बजट की आलोचना करते हुए कहा, ''संसद में आज पेश केंद्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि गतवर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है, यह कितना उचित। केंद्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिन्ताओं से मुक्त क्यों?''

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी बजट की आलोचना करने से नही रूकी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'न किसानों की आय दुगनी। न मध्यम वर्ग को टैक्स में छूट। न महंगाई से निजात। न छोटे उद्योगों को राहत। न युवाओं को रोजगार। बस पुराने हो चुके जुमले और सब्सिडी पर प्रहार। यही है मोदी सरकार के बजट का सार।'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui