मायावती ने सीएम के बयानों पर किया पलटवार, कहा गोरखपुर में सीएम का मठ किसी बंगले से कम नहीं

यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टीयों का पलटवार जारी है। बसपा सुप्रिमो मायावती ने रविवार को कांग्रेस पर हमले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टीयों का पलटवार जारी है। बसपा सुप्रिमो मायावती ने रविवार को कांग्रेस पर हमले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। सीएम योगी अपने भाषणों में लगातार लोगों को दिए जा रहे आवास का जिक्र कर रहे थे। साथ ही रविवार को गाजियाबाद में सीएम योगी ने बताया कि उनके शासन में बड़ी संख्या में गरीबों को मकान दिए गए। इतना ही नहीं योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में मंत्रियों ने अपने लिए बंगले बनाए। 

इसी का जवाब देते हुए बसपा सुप्रिमो ने ट्वीट करके अपने शासन में गरीबों को दिए गए मकानों का ब्योरा पेश किया। उन्होंने कहा कि " बीएसपी सरकार द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान दिए गए तथा सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योजना के तहत काफी परिवारों को लाभ मिला। लाखों भूमिहीन परिवारों को भी भूमि दी गई।"

Latest Videos

साथ ही वो आगे कहती है कि " यह भी बेहतर होता यदि यूपी के सीएम अपनी सरकार की तारीफ के साथ-साथ बीएसपी सरकार के जनहित से जुड़े कार्यों का भी कुछ उल्लेख कर देते क्योंकि इन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीबों को मकान व भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में बीएसपी सरकार का रिकार्ड बेहतरीन रहा है।"

 

योगी आदित्यनाध के बंगले वाले बयान पर भी मायावती ने ट्वीट करके जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि "शायद पश्चिमी यूपी की जनता को यह नहीं मालूम है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ जहां वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बगंले से कम नहीं है। यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता।"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts