मायावती ने सपा व बीजेपी पर साधा निशाना कहा, 'चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम व जातीय नफरती रंग देना चाहती हैं'

Published : Jan 28, 2022, 06:52 PM IST
मायावती ने सपा व बीजेपी पर साधा निशाना कहा, 'चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम व जातीय नफरती रंग देना चाहती हैं'

सार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी समय के साथ तेज होती जा रही है। हाल ही में बसपा सुप्रिमो मायावती ने सपा व बीजेपी दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा- 'चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम व जातीय नफरती रंग देना चाहती हैं।' 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) के आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के नेता और उम्मीदवार पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। 2022 के फैसले को अपने हित में लाने के लिए सभी पार्टी की कोशिश जारी है। राजनीतिक पार्टियां लगातार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही तो वहीं दूसरी ओर प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की जा रही है। हालांकि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी समय के साथ तेज होती नजर आ रही है। नेता लगातार अपने विपक्ष दलों पर हमलावर दिखाई दे रहे हैं। 

इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायवती ने सीएम योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'यूपी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से धर्म व जाति की राजनीति हावी है व मीडिया में भी ऐसी ख़बरें भरी पड़ी रहती हैं उससे ऐसा लगता है कि यह सब सपा व बीजेपी की अन्दरुनी मिलीभगत के तहत ही हो रहा है और वे चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम व जातीय नफरती रंग देना चाहती हैं। जनता सतर्क रहे।'

आपको बता दे कि कुछ समय पहले ही बसपा ने चौथे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। जारी की गई इस सूची में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, राबरेली, बांदा, फतेहपुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में बसपा के कुछ दिग्गज नेताओं का भी नाम शामिल है जो इस बार चुनावी मैदान में हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP नए BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बताया अपना मूलमंत्र, बताया काम करने का फार्मूला
बूथ पर जीत की तैयारी, एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं को सीएम योगी का मंत्र