
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कई दल हवा हवाई दावे कर जनता को बरगलाने में जुटे हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश को गड्ढा मुक्त, हिंसा मुक्त और दंगामुक्त बनाने का काम सिर्फ बसपा ही कर सकती है।
मायावती ने कहा कि यूपी में करोड़ो लोग केंद्र औऱ प्रदेश में भाजपा की अंधभक्त सरकार की गलत नीतियों का शिकार हैं। यही कारण है कि लोग संकीर्ण जातिवादी और सांप्रदायिक कार्यकलापों के कारण बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से मुक्ति दिलाने के लिए बेचैन हैं। ऐसे में जनता अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए बसपा की ओर देख रही है।
मायावती ने कहा कि चुनाव के समय राजनीतिक दलों के अनाप-शनाप वादों से जनता में आक्रोश पनप रहा है। गरीबी औऱ महंगाई से परेशान जनता के जख्मों पर ये वादे जले एक नमक जैसा काम कर रहे हैं। इस बार के चुनाव में जनता जनविरोधी सरकार को सत्ता से हटा देगी।
मायावती ने विपक्ष पर यह हमला पहले चरण के चुनाव से पहले बोला है। आपको बता दें कि यूपी में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को चुनाव होना है। पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव से पहले बोले शिवपाल यादव, BJP को रोकने के लिए अखिलेश का साथ जरूरी, मैंने वही किया
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।