मेरठ में चाकू से गोदकर नानी और नातिन की हत्या, डबल मर्डर देख निकल गई लोगों की चीख

Published : Aug 08, 2022, 11:40 AM IST
मेरठ में चाकू से गोदकर नानी और नातिन की हत्या, डबल मर्डर देख निकल गई लोगों की चीख

सार

यूपी के मेरठ में डबल मर्डर की घटना सामने आने के बाद सनसनी मच गई। इस वारदात को आरोपियों ने शास्त्री नगर इलाके में घर के पीछे के दरवाजे से दाखिल होकर अंजाम दिया। मामले के बाद आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे। 

मेरठ: शास्त्री नगर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां देर रात चाकू से गोदकर नानी और नातिन की हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह जब काम करने वाली घर पहुंची तो मामले का पता लग सका। इस बीच आईजी, एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि पीछे के गेट से घुसकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में भी सनसनी मची हुई है। लोग इस घटना को देखकर सहम से गए हैं और उनके जहन में एक ही सवाल है कि आखिर किसने इस तरह से घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। 

देर रात मुलाकात कर वापस गई थी मां
गौरतलब है कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर डी ब्लॉक में रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल रतन सिंह निवास करते हैं। वह मूल रूम से बुलंदशहर के रहने वाले थे और तकरीबन दो माह पहले उनका निधन हो गया था। घर में उनकी पत्नी कौशल सिरोही और 10 वर्षीय नातिन तमन्ना रह रहे थे। देर रात तकरीबन 11 बजे तमन्ना की मां नेहा उससे मिलने गई थी। अगली सुबह जब वहां घर से काम करने वाली पहुंची तो गेट खुला हुआ था। वह जैसे ही अंदर गई तो नानी और नातिन का शव देखकर उसकी चीख निकल गई। 

आईजी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे
चाकू से गोदकर दोनों की हत्या कर दी गई थी। चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। मामले की सूचना पर आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी रोहित सिंह और स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। छानबीन में पता लगा कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पीछे के गेट से आए हुए थे। इस बीच घर में सामान भी बिखरा हुआ था। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

फावड़े से काटकर दर्दनाक हत्या के बाद शव के पास घंटों बैठा रहा ममेरा भाई, पति को छोड़कर उसके पास आई थी महिला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं