मेरठ में चाकू से गोदकर नानी और नातिन की हत्या, डबल मर्डर देख निकल गई लोगों की चीख

यूपी के मेरठ में डबल मर्डर की घटना सामने आने के बाद सनसनी मच गई। इस वारदात को आरोपियों ने शास्त्री नगर इलाके में घर के पीछे के दरवाजे से दाखिल होकर अंजाम दिया। मामले के बाद आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे। 

मेरठ: शास्त्री नगर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां देर रात चाकू से गोदकर नानी और नातिन की हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह जब काम करने वाली घर पहुंची तो मामले का पता लग सका। इस बीच आईजी, एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि पीछे के गेट से घुसकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में भी सनसनी मची हुई है। लोग इस घटना को देखकर सहम से गए हैं और उनके जहन में एक ही सवाल है कि आखिर किसने इस तरह से घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। 

देर रात मुलाकात कर वापस गई थी मां
गौरतलब है कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर डी ब्लॉक में रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल रतन सिंह निवास करते हैं। वह मूल रूम से बुलंदशहर के रहने वाले थे और तकरीबन दो माह पहले उनका निधन हो गया था। घर में उनकी पत्नी कौशल सिरोही और 10 वर्षीय नातिन तमन्ना रह रहे थे। देर रात तकरीबन 11 बजे तमन्ना की मां नेहा उससे मिलने गई थी। अगली सुबह जब वहां घर से काम करने वाली पहुंची तो गेट खुला हुआ था। वह जैसे ही अंदर गई तो नानी और नातिन का शव देखकर उसकी चीख निकल गई। 

Latest Videos

आईजी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे
चाकू से गोदकर दोनों की हत्या कर दी गई थी। चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। मामले की सूचना पर आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी रोहित सिंह और स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। छानबीन में पता लगा कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पीछे के गेट से आए हुए थे। इस बीच घर में सामान भी बिखरा हुआ था। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

फावड़े से काटकर दर्दनाक हत्या के बाद शव के पास घंटों बैठा रहा ममेरा भाई, पति को छोड़कर उसके पास आई थी महिला

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts