नशे में धुत सिपाही का पैदल चलना मुश्किल, करतूत पर पर्दा डालने मेरठ पुलिस ने छीने लोगों के फोन

यूपी के मेरठ में एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान सिपाही शराब के नशे में धुत होकर बीच सड़क पर लेट गया। वहीं आसपास के लोगों ने सिपाही का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है। मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में खटकाना पुल के पास नशे में धुत एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो सिपाही सड़क पर पड़ा दिखाई दे रहा है वह यूपी पुलिस का सिपाही योगेंद्र कुमार है। बीच सड़क पर खाकी की मर्यादा तार-तार हो गई। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग नशे में धुत सड़क पर पड़े सिपाही का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद जब गंगानगर थाने की फैंटम पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो वह फौरन मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने लोगों का फोन छीनने का किया प्रयास
इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले वीडियो बनाने वाले लोगों को धमकाना शुरूकर दिया। इसके अलावा वीडियो बना रहे एक लड़के का मोबाइल भी छीनने की कोशिश करने लगे। पुलिस अपनी करतूत को छिपाने में लगी रही। बताया जा रहा है कि मवाना रोड स्थित कसेरूखेड़ा में बुधवार को एक सिपाही ई रिक्शा से उतरा और शराब के नशे में सड़क पर लड़खड़ाकर गिर गया। इसके बाद उसने उठ कर फिर से चलने की कोशिश की लेकिन उसके चंद कदम चलने के बाद वह फिर से गिर गया। 

सहारनपुर जिले में तैनात है सिपाही
नशा इतना ज्यादा कि पेदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। इसके बाद सिपाही वर्दी पहने हुए ही सड़क पर लेट गया। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। मौके पर पहंचे पुलिसकर्मियों ने सिपाही को उठाते हुए कहा कि कप्तान साहब तुम्हें सस्पेंड कर देंगे। कुछ देर बार नशे में धुत योगेंद्र बोला कि साहब। इसके बाद पुलिस ने उसे सूर्य विहार कॉलोनी में उसके घर पर छुड़वा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिपाही सहारनपुर जिले में तैनात बताया जा रहा है। 

मेरठ: पत्नी ने नहीं मांगी भीख तो पति ने पीटकर निकाला घर से बाहर, पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस भी रह गई दंग

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde