
अनमोल शर्मा
मेरठ: चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव में कोरोना के मद्देनजर सभी जिले में 80 साल से अधिक बुजुर्गों को घर से ही वोट करने की सुविधा देने के आदेश दिए थे। मेरठ में करीब ऐसे 1400 बुजुर्ग हैं जिनकी उम्र 80 साल या उससे अधिक है। इन बुजुर्गों ने मांग की है कि 10 फरवरी को वोट की सुविधा उनके लिए घर से ही की जाएं। हालांकि मेरठ जिला अधिकारी के.बालाजी ने बताया की ज्यादातर बुजुर्गों ने पोलिंग बूथ से वोट करने के लिए कहा है।
कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटिंग
ऐसा पहली बार होगा जब 80 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को घर से ही वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए मेरठ प्रशासन लगातार ट्रेनिंग भी करवा रहा है। डीएम के.बालाजी ने बताया कि किसी भी तरह से वोटिंग में गड़बड़ी न हो उसके लिए वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। साथ ही माइक्रो आब्जर्वर,बीएलओ,सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर व सुरक्षा व्यवस्था की भी पूरी टीम रहेगी ताकि किसी भी तरह की छेड़छाड़ मशीन के साथ नहीं हो सके। वोट की पूरी प्रक्रिया राजनीति दलों से जुड़े उम्मीदवार या उनसे जुड़े किसी भी व्यक्ति के सामने की जाएगी।
पीपीई किट पहनकर देंगें वोट
मेरठ जिला अधिकारी के.बालाजी ने बताया कि यदि कोई कोविड पेशेंट वोट करना चाहता है तो उसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी और पीपीई किट पहनकर वोट डालने दिया जाएगा।
कोरोना गाइडलाइंस का रखा जाएगा खास ध्यान
पोलिंग बूथ पर ड्यूटी पर रहने वाले सभी अधिकारियों को बूस्टर डोज़ लगनी शुरू हो गयी है। साथ मास्क,ग्लव्स,सनेटीज़र के इस्तेमाल के लिए सभी पोलिंग पार्टीज़ को दिशानिर्देश दिए गए है। मतदाताओं को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए दो-दो फीट की दूसरी पर गोल घेरे बनाएं जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।