यूपी चुनाव में मेरठ में 1400 सीनियर सिटीजन घर से करेंगे मतदान, बनाई जा रही यह विशेष व्यवस्था

मेरठ में कोरोना के मद्देनजर 80 साल से अधिक के बुजुर्ग घर से ही वोट कर सकेंगे। मेरठ में तकरीबन 1400 ऐसे बुजुर्ग हैं जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है। जिलाधिकारी ने बताया कि ज्यादातर बुजुर्गों ने पोलिंग बूथ से वोट करने के लिए ही कहा है। फिलहाल मेरठ प्रशासन तमाम तैयारियों में लगा हुआ है। 

अनमोल शर्मा 
मेरठ:
चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव में कोरोना के मद्देनजर सभी जिले में 80 साल से अधिक बुजुर्गों को घर से ही वोट करने की सुविधा देने के आदेश दिए थे। मेरठ में करीब ऐसे 1400 बुजुर्ग हैं जिनकी उम्र 80 साल या उससे अधिक है। इन बुजुर्गों ने मांग की है कि 10 फरवरी को वोट की सुविधा उनके लिए घर से ही की जाएं। हालांकि मेरठ जिला अधिकारी के.बालाजी ने बताया की ज्यादातर बुजुर्गों ने पोलिंग बूथ से वोट करने के लिए कहा है।

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटिंग
ऐसा पहली बार होगा जब 80 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को घर से ही वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए मेरठ प्रशासन लगातार ट्रेनिंग भी करवा रहा है। डीएम के.बालाजी ने बताया कि किसी भी तरह से वोटिंग में गड़बड़ी न हो उसके लिए वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। साथ ही माइक्रो आब्जर्वर,बीएलओ,सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर व सुरक्षा व्यवस्था की भी पूरी टीम रहेगी ताकि किसी भी तरह की छेड़छाड़ मशीन के साथ नहीं हो सके। वोट की पूरी प्रक्रिया राजनीति दलों से जुड़े उम्मीदवार या उनसे जुड़े किसी भी व्यक्ति के सामने की जाएगी।

Latest Videos

पीपीई किट पहनकर देंगें वोट
मेरठ जिला अधिकारी के.बालाजी ने बताया कि यदि कोई कोविड पेशेंट वोट करना चाहता है तो उसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी और पीपीई किट पहनकर वोट डालने दिया जाएगा।

कोरोना गाइडलाइंस का रखा जाएगा खास ध्यान
पोलिंग बूथ पर ड्यूटी पर रहने वाले सभी अधिकारियों को बूस्टर डोज़ लगनी शुरू हो गयी है। साथ मास्क,ग्लव्स,सनेटीज़र के इस्तेमाल के लिए सभी पोलिंग पार्टीज़ को दिशानिर्देश दिए गए है। मतदाताओं को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए दो-दो फीट की दूसरी पर गोल घेरे बनाएं जाएंगे।

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 61 और प्रत्याशियों का किया ऐलान, 24 महिलाओं का नाम भी नई लिस्ट में शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk