मेरठ: ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बीजेपी एमएलसी के आवास पर पहुंचे किसान, धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा- नहीं होगा अन्याय

मेरठ में किसान अपनी तमाम समस्याओं को लेकर एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के पास पहुंचे। वहां धरना प्रदर्शन के दौरान कई समस्याओं के बारे में बताया गया। इसके बाद एमएलसी ने अधिकारियों को फोन कर दिशा-निर्देश दिए। 

मेरठ: गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली, छोटे किसानों की पर्ची पहुंचने में होने वाली देरी और चकबंदी विभाग के द्वारा परेशान किए जाने समेत कई समस्याओं को लेकर किसान भाजपा एमएलसी के पास पहुंचे। कई ब्लाकों के किसान एकत्र होकर गंगानगर में डिफेंस कॉलोनी पहुंची और धरना शुरू कर दिया। किसानों के बीच एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र भारद्वाज ने गन्ना विभाग के अधिकारियों और चीनी मिलों के महाप्रबंधकों को फोन मिलाया। 

धर्मेंद्र भारद्वाज ने अधिकारियों को फोन कर दिए निर्देश
एमएलसी ने अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की और कड़े शब्दों में कहा कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि गंगानगर स्थित डिफेंस कॉलोनी में भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का आवास है। रविवार की सुबह ट्रैक्टर लेकर सैकड़ों की संख्या में किसान उनके आवास पर पहुंचे हुए थे। आवास के बाहर ही वह सभी दरी बिछाकर धऱना प्रदर्शन करने लगे। इसी बीच एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र भारद्वाज उनके बीच में पहुंचे। किसानों की शिकायत सुनकर उन्होंने अधिकारियों को फोन लगा दिया। 

Latest Videos

दो घंटे तक जारी रहा किसानों का धरना
किसानों ने कहा कि गन्ना क्रय केंद्रों पर लगातार घटतौली हो रही है। छोटे किसानों की पर्ची अप्रैल माह तक दी जा रही है। वहीं दूसरी ओर चकबंदी विभाग के अधिकारी भी लगातार सभी को परेशान कर रहे हैं। किसानों ने इस बीच क्रय केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी मांग की। यह धरना तकरीबन दो घंटे तक जारी रहा। किसानों की समस्याओं को सुन एमएलसी ने कहा कि किसी भी कीमत पर अन्नदाताओं के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

निर्माण के बाद कुछ इस तरह का दिखेगा अयोध्या में रामलला का मंदिर, ट्रस्ट की ओर से जारी की गई तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News