मेरठ में किसान अपनी तमाम समस्याओं को लेकर एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के पास पहुंचे। वहां धरना प्रदर्शन के दौरान कई समस्याओं के बारे में बताया गया। इसके बाद एमएलसी ने अधिकारियों को फोन कर दिशा-निर्देश दिए।
मेरठ: गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली, छोटे किसानों की पर्ची पहुंचने में होने वाली देरी और चकबंदी विभाग के द्वारा परेशान किए जाने समेत कई समस्याओं को लेकर किसान भाजपा एमएलसी के पास पहुंचे। कई ब्लाकों के किसान एकत्र होकर गंगानगर में डिफेंस कॉलोनी पहुंची और धरना शुरू कर दिया। किसानों के बीच एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र भारद्वाज ने गन्ना विभाग के अधिकारियों और चीनी मिलों के महाप्रबंधकों को फोन मिलाया।
धर्मेंद्र भारद्वाज ने अधिकारियों को फोन कर दिए निर्देश
एमएलसी ने अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की और कड़े शब्दों में कहा कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि गंगानगर स्थित डिफेंस कॉलोनी में भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का आवास है। रविवार की सुबह ट्रैक्टर लेकर सैकड़ों की संख्या में किसान उनके आवास पर पहुंचे हुए थे। आवास के बाहर ही वह सभी दरी बिछाकर धऱना प्रदर्शन करने लगे। इसी बीच एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र भारद्वाज उनके बीच में पहुंचे। किसानों की शिकायत सुनकर उन्होंने अधिकारियों को फोन लगा दिया।
दो घंटे तक जारी रहा किसानों का धरना
किसानों ने कहा कि गन्ना क्रय केंद्रों पर लगातार घटतौली हो रही है। छोटे किसानों की पर्ची अप्रैल माह तक दी जा रही है। वहीं दूसरी ओर चकबंदी विभाग के अधिकारी भी लगातार सभी को परेशान कर रहे हैं। किसानों ने इस बीच क्रय केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी मांग की। यह धरना तकरीबन दो घंटे तक जारी रहा। किसानों की समस्याओं को सुन एमएलसी ने कहा कि किसी भी कीमत पर अन्नदाताओं के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निर्माण के बाद कुछ इस तरह का दिखेगा अयोध्या में रामलला का मंदिर, ट्रस्ट की ओर से जारी की गई तस्वीरें