वर्दी पहने दारोगा अजीत भड़ाना ने भरी सभा में दिया इस्तीफा, कहा- यूपी चुनाव में बीजेपी वालों ने खून पी रखा है

Published : Jan 31, 2022, 11:39 AM ISTUpdated : Jan 31, 2022, 11:42 AM IST
वर्दी पहने दारोगा अजीत भड़ाना ने भरी सभा में दिया इस्तीफा, कहा- यूपी चुनाव में बीजेपी वालों ने खून पी रखा है

सार

मेरठ में वन दारोगा अजीत भड़ाना एक सभा में पहुंचे और उन्होंने वर्दी उतारकर लाल टोपी पहन ली। उन्होंने बीजेपी विधायकों पर उत्पीड़न और धमकाकर वोट मांगने का आरोप लगाया। अजीत भड़ाना ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारियों को भी इस्तीफा भेज दिया है। 

मेरठ: गांव करीमपुर में समाजवादी पार्टी की पंचायत चल रही थी। इसी बीच वन दारोगा अजीत भड़ाना (Ajit Bhadana) वहां पहुंचे। उन्होंने वर्दी उतारी और समाजवादी पार्टी की टोपी को पहन लिया। अजीत ने आरोप लगाया कि उनका विधायकों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। भाजपा के लिए समर्पित होने को उन पर दबाव बनाया जा रहा है। इसी के चलते वह इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

यूपी के मेरठ में भाजपा नेताओं से परेशान होकर वर्दी पहले एक दरोगा ने भरी सभा में ही इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि विधायक और मंत्री धमकाकर वोट मांगते हैं। बीजेपी वालों ने खून पी रखा है। जिसके चलते वह नौकरी छोड़कर समाज के लिए इस्तीफा दे रहे हैं। वन दरोगा अजीत भड़ाना ने प्रत्याशी की सभा में ही सपा का दामन भी थाम लिया। 

उन्होंने बताया कि भाजपा नेता अशोक कटारिया का फोन आया, सवाल किया कहां हो। बताया ड्यूटी पर हूं तो पूछा वोट किसे कर रहे हो। कहा कि आपके विधायक गाली देते हैं उनकी गाली सुनें और वोट भी दें। अजीत भड़ाना ने कहा कि कभी दिनेश खटीक तो कभी संगीत सोम का फोन आ जाता है और वह धमकाते हैं। परेशान हो गया हूं इसलिए त्यागपत्र दे रहा हूं। विभाग को भी पत्र भेज दिया है। 

35 वर्ष से थे कार्यरत

अजीत भड़ाना मवाना के रहने वाले हैं। वन विभाग बुलंदशहर में उनकी तैनाती थी। तकरीबन 35 साल से वह कार्यरत थे। अजीत ने कहा कि भाजपा सरकार में नौकरीपेशा लोगों का उत्पीड़न हो रहा है। इसलिए वह नौकरी से इस्तीफा दे रहे हैं। 

Special Story: हॉट सीट सरधना पर यूपी चुनाव में इस बार BJP की लगेगी हैट्रिक? , संगीत सोम को मिल रही कड़ी चुनौती

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त