वर्दी पहने दारोगा अजीत भड़ाना ने भरी सभा में दिया इस्तीफा, कहा- यूपी चुनाव में बीजेपी वालों ने खून पी रखा है

मेरठ में वन दारोगा अजीत भड़ाना एक सभा में पहुंचे और उन्होंने वर्दी उतारकर लाल टोपी पहन ली। उन्होंने बीजेपी विधायकों पर उत्पीड़न और धमकाकर वोट मांगने का आरोप लगाया। अजीत भड़ाना ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारियों को भी इस्तीफा भेज दिया है। 

मेरठ: गांव करीमपुर में समाजवादी पार्टी की पंचायत चल रही थी। इसी बीच वन दारोगा अजीत भड़ाना (Ajit Bhadana) वहां पहुंचे। उन्होंने वर्दी उतारी और समाजवादी पार्टी की टोपी को पहन लिया। अजीत ने आरोप लगाया कि उनका विधायकों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। भाजपा के लिए समर्पित होने को उन पर दबाव बनाया जा रहा है। इसी के चलते वह इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

यूपी के मेरठ में भाजपा नेताओं से परेशान होकर वर्दी पहले एक दरोगा ने भरी सभा में ही इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि विधायक और मंत्री धमकाकर वोट मांगते हैं। बीजेपी वालों ने खून पी रखा है। जिसके चलते वह नौकरी छोड़कर समाज के लिए इस्तीफा दे रहे हैं। वन दरोगा अजीत भड़ाना ने प्रत्याशी की सभा में ही सपा का दामन भी थाम लिया। 

Latest Videos

उन्होंने बताया कि भाजपा नेता अशोक कटारिया का फोन आया, सवाल किया कहां हो। बताया ड्यूटी पर हूं तो पूछा वोट किसे कर रहे हो। कहा कि आपके विधायक गाली देते हैं उनकी गाली सुनें और वोट भी दें। अजीत भड़ाना ने कहा कि कभी दिनेश खटीक तो कभी संगीत सोम का फोन आ जाता है और वह धमकाते हैं। परेशान हो गया हूं इसलिए त्यागपत्र दे रहा हूं। विभाग को भी पत्र भेज दिया है। 

35 वर्ष से थे कार्यरत

अजीत भड़ाना मवाना के रहने वाले हैं। वन विभाग बुलंदशहर में उनकी तैनाती थी। तकरीबन 35 साल से वह कार्यरत थे। अजीत ने कहा कि भाजपा सरकार में नौकरीपेशा लोगों का उत्पीड़न हो रहा है। इसलिए वह नौकरी से इस्तीफा दे रहे हैं। 

Special Story: हॉट सीट सरधना पर यूपी चुनाव में इस बार BJP की लगेगी हैट्रिक? , संगीत सोम को मिल रही कड़ी चुनौती

Share this article
click me!

Latest Videos

'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun