
मेरठ: उत्तर प्रदेश में आए दिन ऐसी खबरे सुनने को मिलती रहती है कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। ऐसी वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसी ही एक घटना यूपी के मेरठ जिले से सामने आई है। यहां दिनदहाड़े एक युवक ने अपनी प्रेमिका को मार डाला। दिनदहाड़े एक लड़की की हत्या से सनसनी फैल गई।
दरअसल युवक ने यह कदम किसी और से अफेयर यानी शक के चलते उठाया। सिरफिरे आशिक ने बिना कुछ सोचे समझे लड़की की हत्या कर दी। इतना ही नहीं रंगे हाथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया।
काफी लंबे समय से था दोनों के बीच संबंध
यह मामला मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र का है जहां रोहित नाम के युवक का रजनी नाम की लड़की से अफेयर था। इतना ही नहीं दोनों का पिछले काफी समय से प्रेम संबंध था। लेकिन अचानक रोहित को अपनी प्रेमिका का किसी और के साथ अफेयर होने पर शक हो गया जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठा लिया।
पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में कराया भर्ती
ग्रामीणवासियों का भी यही कहना है कि रोहित ने शक के चलते रजनी की हत्या कर दी। हत्या के बाद रोहित रंगे हाथ पकड़ा गया और ग्रामीणों ने उसे बेरहमी से पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित को बचाया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर दिया। तो वहीं दूसरी ओर मृतका रजनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
आरोपी युवक ने अपना गुनाह को किया स्वीकार
आरोपी रोहित ने पूछताछ में अपने गुनाह को कुबूल कर लिया है। इसके बावजूद भी पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौजूद सभी सबूतों को इकट्ठा किया है और वह घटना की जांच में जुट गई है। इतना ही नहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणवासियों में गुस्सा इस कदर था कि आरोपी के साथ मॉब लिंचिंग भी हो सकती थी।
मृतका के परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल
हालांकि पुलिस समय से पहुंच गई और आरोपी को बचाकर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस अधिकारियों की मानें तो इलाज के बाद सिरफिरे आशिक रोहित को पुलिस जेल भेजने की तैयारी करेगी। वहीं, लड़की की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
युवक को रात में खेत की रखवाली करना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने चोर समझकर कर दी बेरहमी से पिटाई
बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने कर्मचारियों की कर दी पिटाई, शिकायत पर दर्ज हुई मुकदमा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।