मेरठ: घरेलू कलह सुलझाने बैठी पंचायत में फूटे सिर, एक-दूसरे पर जमकर चलाए गए लात-घूंसे, देखे वायरल वीडियो

यूपी के मेरठ में पिछले 8 महीने से पति-पत्नी के बीच चल रहे घरेलू विवाद को सुलझाने बैठी पंचायत के सामने ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के लोगों ने मामले का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 8 महीने से पति-पत्नी में चल रही घरलू कलह सुलझाने बैठी पंचायत में जमकर बवाल हो गया। पंचों के सामने ही दोनों पक्ष लड़ पड़े। विवाद होने पर गाली-गलौज शुरू हो गया। इसके बाद विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि पंचायत में ही दोनों पक्षों की ओऱ से जूते-चप्पल चलने लगे। वहीं ससुराल और मायके पक्ष के कुछ लोगों ने मामले पर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। कुछ लोगों ने मामले का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

पंचायत में हुई जमकर मारपीट
बता दें कि यह घटना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन की है। बीते मंगलवार को पति-पत्नी का विवाद सुलझाने बैठी पंचायत के सामने ही दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। थाने के बाहर भी मारपीट हुई। समझाने के बाद भी दोनों पक्ष शांत नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने 12 घायल लोगों को अस्पताल भेजा। यह मामला घरेलू कलह में सुलह कराने से शुरू हुआ। परतापुर के डूंगरावली गांव निवासी इस्लाम की बेटी आसमां की शादी 5 साल पहले समर गार्डन साठ फुटा के रहने वाले बिलाल से हुई थी। 

8 महीने से चल रहा विवाद
बताया जा रहा है दंपति के बीच पिछले 8 महीने से अनबन चल रही थी। विवाद बढ़ने पर बिलाल ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद आसमां अपने मायके में रहने लगी। दोनों परिवारों ने कई बार पति-पत्नी के बीच समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन हर बार असफल रहे। पंचायत में आसमां ने पति बिलाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके शौहर का कहीं औऱ अफेयर चल रहा है। शादी के बाद भी बिलाल उससे मिलता है। पत्नी ने बताया कि बिलाल के फोन में उसने दोनों के गलत फोटो देखे थे। जिसके बाद से विवाद होना शुरू हो गया। 

पुलिस कर रही मामले की जांच
पत्नी के आरोपों पर पति इस कदर नाराज हुआ कि दोनों पक्ष सरे बाजार भिड़ गए। पंचायत में सुलह के बजाय कलह हो गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुए। इस पथराव और मारपीट में आसमां का पिता इस्लाम और उसके साथ आए दिलशाद, नजमू, इरशाद, आसिफ और मंगत घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष में बिलाल, अनीस, नईम, अनस और जुबेर सहित मोहल्ले के अन्य लोग भी घायल हुए हैं। थाने के बाहर मारपीट और हंगामा करने पर पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। जांच के बाद मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

PCSJ की तैयारी के बहाने सीनियर वकील ने किया रेप, पीड़िता बोली- जज बनाने का सपना दिखाकर इज्जत से किया खिलवाड़

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?