मेरठ: सीसीटीवी और ड्रोन की निगरानी में होगी कांवड़ यात्रा, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को लेकर हो रही खास तैयारी

वेस्ट यूपी में होने वाली कावंड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। सीसीटीव और ड्रोन की निगरानी में पूरी यात्रा होगी। पुलिस चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को लेकर खास तैयारी कर रही है। साथ ही इस बार कावंड यात्रा कई चीजों में मिसाल बनने वाली है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2022 10:45 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के वेस्ट हिस्से में आगामी दिनों में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की जोरदार तैयारी की जा रही है। 14 जुलाई से शुरू होने जा रही इस यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शहर में इस बार ड्रोन कैमरे से यात्रा की पूरी निगरानी की जाएगी। कावंड़ यात्रा के मार्ग सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। यात्रा के चिन्हित मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगने लगे है। ऐसा अनुमान  लगाया जा रहा है कि यात्रा को लेकर सुरक्षा की तैयारियां करीब दो से तीन दिन में पूरी हो जाएगी। 

स्वच्छता में कावंड़ यात्रा बनेगी एक मिसाल
मेरठ के एसएसपी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार ड्रोन कैमरे से कांवड़ मार्ग की निगरानी होगी। सीसीटीवी कैमरे से भी कांवड़ मार्ग लैस रहेगा। साथ ही कांवड़ यात्रा की तैयारियां दो तीन दिन में पूरी हो जाएंगी। दरअसल आगामी 14 जुलाई से वेस्ट यूपी में कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। दिलचस्प बात तो यह है कि इस बार की कावंड़ यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक होगी। तो वहीं स्वच्छता में भी यात्रा मिसाल बनेगी। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रयागराज कुम्भ की तर्ज पर इस बार कांवड़ यात्रा नो पॉलीथिन जोन होगा और कदम-कदम पर स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाएगा। यात्रा को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। मेरठ के एसएसपी और जिलाधिकारी तमाम आलाधिकारियों ने शुक्रवार को भी व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की। 

Latest Videos

यात्रा के दौरान इन व्यवस्थाओं की होगी तैयारी
कावंड़ यात्रा को लेकर हो रही बैठक में यात्रा को लेकर हर संबंधित विभाग माइक्रोप्लानिंग कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जनपद के साथ साथ तहसील स्तर पर भी कंट्रोल रूम संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कावंड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, कूड़ा उठान, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, नहर पटरी, रेलिंग, मेडिकल हेल्थ कैम्प, गोताखोर आदि व्यवस्थाओं को समय से पूरा किया जाए। यातायात के संबंध में रूट डायवर्जन एवं परिवहन विभाग के ज़रिए अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा कर अंतिम रूप देने के लिए निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने कांवड़ियों के विश्राम के लिए ये निर्देश
समस्त एसडीएम को भी निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के संबंध में सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवड़ यात्रा के संबंध में की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विभागीय माईक्रोप्लान उपलब्ध कराते हुये कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए है। अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित किया गया कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम संचालन के लिए विभागीय अधिकारियों की रोस्टर के अनुसार डयूटी सुनिश्चित करते हुए कंट्रोल रूम संचालन की कार्रवाई शुरू की जाए। कांवड़ यात्रा मार्ग पर मेडिकल हेल्थ कैम्प के लिए स्थानों का चिन्हांकन कर समस्त स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया जाए और उसकी सूची भी कंट्रोल रूम व संबंधित अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए। साथ ही शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर पड़ने वाले कॉलेजों में कांवड़ियो के विश्राम के लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाए।

बरेली: सड़क पर जाम छलकाने वालों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा अभियान, अब तक 1432 लोगों पर की कार्रवाई

सुल्तानपुर: हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, मौके पर 5 की मौत व 3 ट्रॉमा सेंटर रेफर

बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गे हमजा अंसारी को CBI ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार, अपहरण और मारपीट का है आरोप

बीजेपी विधायक पर एक साल से परिवार को बंधक बनाने का लगा आरोप, पीड़ित बोला- अब आत्महत्या को मजबूर

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता