मेरठ: सीएम योगी के जाते ही बंद हो गया लाइट और साउंड शो, जानिए 6 वर्षों के इंतजार का जनता को क्या मिला फल

मेरठ में लाइट और साउंड शो सीएम योगी आदित्यनाथ के जाने के साथ ही फिर से बंद हो गया। इस बीच क्रांति पथ पर भी कब्जा देखा गया। जिसके बाद मामले को लेकर पर्यटन अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है। 

Gaurav Shukla | Published : May 12, 2022 5:31 AM IST

मेरठ: सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर से जाते ही लाइट एंड साउंड शो पर ताला जड़ दिया गया। ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि अभी तक ये तय ही नहीं हो पाया कि यह शहर के लोगों के लिए किस दिन और किस समय पर चलेगा। इस बीच तकरीबन 50 लाख रुपए खर्च कर बनाए गए आधे-अधूरे क्रांति पर भी अवैध दुकानें फिर से सजी हुई नजर आईं।

लंबे इंतजार के बाद हुई थी शुरुआत 
दरअसल शहर वासियों ने शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो के लिए तकरीबन छह वर्षों का लंबा इंतजार किया है। लेकिन इसका लाभ वह कब उठा पाएंगे इसको लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। लिहाजा इसे फिर बंद कर दिया गया। मंगलवार को यहां 35 मिनट की डॉक्युमेंट्री में 1857 का इतिहास जरूर दिखाया गया। उसके बाद यह ही नहीं तय था कि इसके चलने का समय क्या होगा और टिकट व किस विभाग की क्या जिम्मेदारी होगी। लिहाजा फिर उस पर ताला जड़ दिया गया। वहीं जिस पत्थर को लगाकर इसका लोकार्पण किया गया था उसे भी तय स्थान पर नहीं लगाया गया था। इसके चलते ही स्टैंड लगाकर लोकार्पण पत्थर को रख दिया गया। 

Latest Videos

सीएम की रवानगी के बाद फिर दिखा वही हाल 
हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले यहां सब व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाक चौबंद थी। लेकिन जैसे ही उनकी रवानगी शहर से हुई तो फिर से सब कुछ पुराने ढर्रे पर चलता हुआ दिखाई दिया। भले ही सीएम ने मंगलवार को अपने संबोधन में अफसरों को निर्देश दिया था कि जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है उन्हें तय समय में पूरा करे या उनका संचालन करवाए। लेकिन ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं पड़ा। 

पर्यटन अधिकारी ने कहा-हटवाया जाएगा अवैध कब्जा 
वहीं शहीद स्मारक को देखने के लिए कोने-कोने से आने वाले लोगों ने क्रांति पथ को फुटपाथ समझ लिया है। यहां लोग साइकिल, चाय आदि की दुकान लगाकर कब्जा किए बैठे हैं। वहीं मामले को लेकर मेरठ पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी ने कहा कि अभी लाइट एंड साउंड शो के स्थानांतरण को लेकर नगर निगम से बात चल रही है। इसी के साथ उन्होंने क्रांति पथ से अवैध कब्जे हटवाने की भी बात कही। 

मरीज की जान बचाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर, 9 मिनट में तय हुआ अपोलोमेडिक्स और एसजीपीजीआई के बीच का सफर

फिल्म जैसी है आगरा की रेप, अपहरण और शादी की कहानी, कोर्ट के फैसले से ठीक पहले लड़का-लड़की ने किया सभी को हैरान

बांदा की इस अनोखी बारात को गुजरता देख याद आ गया दशकों पुराना कल्चर

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh