मेरठ: घर से बाहर निकलते ही प्रेमिका को मारी गोली, 5 बच्चों के पिता ने खुद के साथ इस वारदात को दिया अंजाम

Published : Jul 15, 2022, 12:59 PM IST
मेरठ: घर से बाहर निकलते ही प्रेमिका को मारी गोली, 5 बच्चों के पिता ने खुद के साथ इस वारदात को दिया अंजाम

सार

मेरठ में एक युवक ने प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

मेरठ: परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव दुर्वेशपुर में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के बाद प्रेमी ने खुद को भी गोली से उड़ा दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बीच टीम की ओर से तफ्तीश की जा रही है। कुछ ग्रामीण इस वारदात के पीछे पुराने प्रेम प्रसंग को भी वजह बता रहे हैं। हालांकि मामले को लेकर अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। 

दूसरी गोली लगते ही जमीन पर गिरी महिला और हुई मौत 
ग्राम दुर्वेशपुर निवासी धीर सिंह की पत्नी मिथिलेश सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे गांव में गोबर डालने के लिए गई हुई थी। इसी बीच गांव का किरण पाल वहां पर पहुंचा और उसने गोली चला दी। गोली चलने के बाद महिला किसी तरह से बचकर भाग निकली। हालांकि इसके बाद आरोपी ने दूसरी फायर कर दी। दूसरी गोली महिला के लगते ही वह जमीन पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक 5 बच्चों का पिता है। 

घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताई जा रही वजह
इस घटना के बाद प्रेमी किरण पाल ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पड़े हुए देखा। पुलिस ने दोनों का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंदेशा जताई जा रही है कि पहले दोनों ही एक-दूसरे से प्यार करते थे और अब महिला किरण पाल से पीछा छुड़ाकर भाग रही थी। इसी के चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। आपको बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस बीच गांव में पुलिस भी तैनात है। 

मालकिन के हत्यारे पिटबुल को मिली कारावास की सजा, नगर निगम 14 दिनों तक हिरासत में रखकर करेगा व्यवहार का अध्ययन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब