उन्नाव: ढाई माह बाद दोबारा खुदवाई गई कब्र और निकाला गया शव, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

Published : Jul 15, 2022, 12:27 PM IST
उन्नाव: ढाई माह बाद दोबारा खुदवाई गई कब्र और निकाला गया शव, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

सार

उन्नाव जनपद में एक शव को तकरीबन ढाई माह बाद फिर से कब्र से निकलवाया गया। पुलिस औऱ अधिकारियों की मौजूदगी में शव को दोबारा से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों के पहली रिपोर्ट से संतुष्ट न होने पर यह कदम उठाया गया। 

उन्नाव: जनपद में एक शख्स के शव को तकरीबन ढ़ाई माह के बाद कब्र से खुदवाकर बाहर निकलवाया गया। इस तरह से कब्र से शव को बाहर निकलवाए जाने की वजह बताई जा रही है कि मृतक के परिजन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने जिला प्रशासन से भी दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने की गुहार लगाई थी। परिजनों की ओर से जताई गई असंतुष्टि के बाद ही अधिकारियों ने कब्र से शव को बाहर निकलवाया और शव के दोबारा पोस्टमार्टम के भी आदेश दिए। 

कब्र को खुदवाकर निकलवाया गया शव
मृतक अजगैन थाने में ही चौकीदारी का काम करता था। परिजनों के असंतोष के बाद अजगैन थाा पुलिस ने उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र को खुदवाकर शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दें कि मृतक प्यारे शीतल खेड़ा गांव का ही रहने वाला था। 28 अप्रैल को संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और फिर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखने के बाद परिजनों ने असंतुष्टि जाहिर की। इसके बाद से लगातार प्रयास जारी था कि दफनाए गए शव को फिर से पोस्टमार्टम किया जाए। 

जमीनी विवाद के बाद जहर दिए जाने की आशंका 
परिजनों की लगातार मांग के बाद मामले में एसडीएम सदर, अजगैन कोतवाली और दही थाने की फोर्स की मौजूदगी में शव को दोबारा कब्र से निकलवाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। माना जा रहा है कि दोबारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि प्यारे की मौत किस वजह से हुई। इस बीच परिजन राहुल की ओर से कहा जा रहा है कि लगातार जमीनी विवाद चल रहा था। उन्हें आशंका है कि प्यारे को कोल्डड्रिंक में जहर दिया गया है और इसी के चलते उन्होंने दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की है। 

मालकिन के हत्यारे पिटबुल को मिली कारावास की सजा, नगर निगम 14 दिनों तक हिरासत में रखकर करेगा व्यवहार का अध्ययन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर