यूपी: बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में नहीं होगी देरी, ऑनलाइन आवेदन के साथ इस प्रकार भी कर सकेंगे अप्लाई

यूपी में अब बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में देरी नहीं होगी क्योंकि ऑनलाइन आवेदन के अलावा डाकघर में भी जाकर अप्लाई कर सकेंगे। डाक विभाग के जरिए भी अब बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों को मिलने में दिक्कतें आने की वजह से यह फैसला लिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2022 5:12 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 12:25 PM IST

आशीष पांडेय
प्रयागराज:
उत्तर प्रदेश में अब बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में देरी नहीं होगी क्योंकि इसको लेकर फैसला लिया जा चुका है। बच्चों के आधार कार्ड बनने में हो रही देरी अब जल्द ही खत्म होने वाली है। प्रयागराज मंडल के कमिश्नर ने फैसला लिया है, जिससे बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए माता-पिता को किसी भी झंझट का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल संगम नगरी प्रयागराज में अब डाक विभाग के जरिए 14 साल तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। यह फैसला आधार कार्ड की धीमी प्रगति को देखते हुए कमिश्नर ने लिया है।

डाकिए और मोबाइल यूनिट की रहेगी मुख्य भूमिका
दरअसल प्रयागराज मंडल बच्चों के आधार कार्ड बनाने में काफी पिछड़ गया है। इस मंडल में के चारों जिलों में 14 साल तक के बच्चों के सिर्फ 20 फीसदी ही आधार कार्ड बने हैं। जिसकी वजह से तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों को मिलने में दिक्कतें आ रही है। इसी को देखते हुए अब कमिश्नर प्रयागराज संजय गोयल ने नई पहल की है। उन्होंने डाकघरों के माध्यम से बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। डाक घर में आधार कार्ड बनाए जाने वाले पर विभाग में काम करने वाले डाकिए और मोबाइल यूनिट की विशेष भूमिका रहेगी। इसलिए कमिश्नर ने डाकघर की आधार कार्ड मशीनों की स्थिति का आंकलन कर छोटे-छोटे ब्लॉक को पहले कवर करने का निर्देश दिया है।

6 से 14 साल के आधार कार्ड बनाने में लाए तेजी
कमिश्नर ने 0 से 5 वर्ष और 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु के बच्चों को टारगेट कर आधार कार्ड बनाए जाने का भी निर्देश दिया है। कमिश्नर ने डीपीओ को बच्चों का आधार कार्ड बनाने में डाकघरों की मदद लेने का निर्देश दिया है। मंडल के चारों जिलों के डीपीओ के साथ बैठक के बाद कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि बच्चों को दो कैटेगरी में बांटते हुए मिशन मोड में आधार कार्ड बनाने का काम किया जाए। आगे कहते है कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों और 6 साल से 14 साल के बच्चों का आधार कार्ड बनाने में तेजी लाने का आदेश दिया है।

अधिकारियों के लिए तय किया महीने का लक्ष्य
कमिश्नर के अनुसार मंडल में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की अनुमानित जनसंख्या के सापेक्ष प्रयागराज में 21 फीसदी, कौशांबी में 23 फीसदी, फतेहपुर में 17 फीसदी और प्रतापगढ़ में 22 फीसदी बच्चों के आधार कार्ड बने हैं। इतना ही नहीं उनके मुताबिक 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं के आधार कार्ड बनने से उन्हें सुकन्या समृद्धि योजना से लाभान्वित किया जा सकेगा। इसके लिए उनके बैंक अकाउंट खुलवाने में भी मदद मिलेगी। कमिश्नर ने अधिकारियों को महीने का लक्ष्य बताते हुए हर संभव प्रयास करते हुए शत प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया है।

जीरो टॉलरेंस के तहत सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, छात्रवृत्ति के दुरुपयोग में अपर निदेशक होम्योपैथी निलंबित

बारिश कम होने पर सरकार को सता रही सूखे की चिंता, सीएम योगी ने इन जिलों पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश

अखिल भारत हिंदू महासभा आज लुलु मॉल में करेगी सुंदरकांड का पाठ, वीडियो वायरल होने के बाद दी थी चेतावनी

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दी धमकी, पढ़कर आप भी होंगे हैरान

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वालों पर दर्ज हुई FIR, हिंदू संगठन लगातार कर रहा विरोध

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : जी-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने विश्व मंच पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
Rudraprayag Accident Update: 14 यात्रियों की जिंदगी खत्म, सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल
Weather Update: झुलस रहा UP... अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी| IMD
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार