मेरठ: तेज धमाके के साथ फटे केमिकल से भरे कई ड्रम, देर रात तक उठती रहीं आग की लपटें

यूपी के मेरठ के परतापुर इलाके का मामला है, जहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसकी वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया कि तेज धमाकों के साथ केमिकल से भरे ड्रम फटने लगे।

मेरठ: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई ऐसे मामले आए है कि अचानक से फैक्ट्री में आग लग गई हो। जिसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल जाए। ऐसा ही एक मामला यूपी के जिले मेरठ से सामने आया है। जहां केमिकल की फैक्ट्री में भयावह हादसा हुआ। शनिवार की देर रात कुंडा में एक केमिकल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में रखे केमिकल से भरे ड्रम धमाकों के साथ फटने लगे। जिससे आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई। हादसे की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फायरकर्मी आग को बुझाने में जुट गए।

फैक्ट्री में आग लगने का दूसरा हादसा
शहर के परतापुर इलाके में धागे की फैक्ट्री में आग का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि शनिवार की देर रात कुंडा में हादसा होने से सनसनी फैल गई। शनिवार की देर रात परतापुर थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में करीब 12.30 बजे शैलेंद्र रस्तोगी निवासी सम्राट पैलेस नौचंदी की केमिकल की फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में अपना भयावह रूप ले लिया और फैक्टरी में रखे केमिकल के ड्रम एक के बाद एक फटने लगे। वहीं धमाकों की गूंज से परतापुर इलाका दहल गया।

Latest Videos

आग लगने का कारण नहीं हुआ है स्पष्ट
कुंडा गांव में केमिकल की फैक्टरी में आग लगने की जानकारी लगने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इतना ही नहीं परतापुर, टीपी नगर समेत कई थानों की पुलिस भी कुंडा में पहुंची। इस हादसे में अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय का कहना है कि फायर कर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं। केमिकल में आग लगने के चलते वहां पर आग ने भीषण रूप ले लिया है। रात दो बजे तक आग की लपटें उठती रही और फायर बिग्रेड की टीम आग को बुझाने में जोरो शोरो से प्रयास करने में लगी रही। लेकिन आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

लखनऊ पहुंचा मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर, पिपराघाट में होगा अंतिम संस्कार

मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद गुरुग्राम के मेदांता में थी भर्ती

इस वजह से साधना गुप्ता को लकी मानते थे मुलायम सिंह यादव

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'