मेरठ में महापौर की कॉलोनी में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोज़र, जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के मेरठ में नगर निगम की टीम ने महापौर सुनीता वर्मा की कालोनी में पल्लवपुरम फेज-वन में बुलडोजर से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया। पक्के निर्माण को तोड़ने के लिए एक सप्ताह का वक्त भी दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2022 11:54 AM IST

मेरठ :  यूपी के मेरठ के पल्लवपुरम फेज-वन में महापौर सुनीता वर्मा के मोहल्‍ले में नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। दो बुलडोजर के साथ निगम की टीम पल्लवपुरम पहुंची और सड़क के दोनों ओर सर्विस लेन पर वर्षों पुराने अतिक्रमण के धवस्तीकरण की कार्रवाई की है। जिन दुकानदारों ने निगम का नाला और हाईटेंशन लाइन के खंभों तक अतिक्रमण कर दुकान के कब्जे में ले लिया है, उसको तोड़ने के लिए दुकानदारों ने एक सप्ताह का समय मांगा है।

दुकानदारों ने किया अवैध कब्जा
गौरतलब है कि रुड़की रोड पर  पल्लवपुरम फेज-वन और पल्लवपुरम फेज-दो डिवाइड रोड की सर्विस लेन पर वर्षों से स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण है। फेज-वन डिवाइडर रोड पर एक साइड का नाला और हाईटेंशन लाइन के पोल तक दुकानदारों ने कब्जा कर सब पर अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी वजह से नाले की वर्षों से सफाई तक नहीं हो रही थी। जिसकी वजह से हल्की बारिश से सड़क पर जलभराव हो रहा था। विद्युत विभाग ने भी विद्युत पोल को कब्जा मुक्त करने के लिए नोटिस दिए थे, मगर कुछ नहीं हुआ। शिकायतों के बाद भी नगर निगम नाले से अतिक्रमण नहीं हटा पाया था।

Latest Videos

अतिक्रमण को हटाने के लिए सीएम योगी जारी कर चुके है फरमान
बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी किया, तो मानों नगर निगम को संजीवनी मिल गई और युद्ध स्तर पर महानगर क्षेत्र में अतिक्रमण पर जगह-जगह कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फेज-वन में तीन दिन पूर्व टीम ने नोटिस देते हुए लाल निशान लगा दिए थे। इसी श्रृखंला में मंगलवार को नगर निगम के सहायक अभियंता राजपाल यादव, जेई अनुज सिंह, लेखपाल राजकुमार संग प्रवर्तन टीम प्रभारी लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह बुलडोजर संग फेज-वन की रोड पर पहुंचे, जहां दोनों तरफ की सर्विस रोड से अतिक्रमण हटवाया। सहायक अभियंता राजपाल का कहना है कि "इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। समय देने के बाद भी जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया, उन पर केस दर्ज की भी कार्रवाई होगी।"

कुष्ठरोग से पीड़ित युवती को मिली बड़ी सौगात, सीएम योगी ने खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर दिया तोहफा

अखिलेश यादव ने सदन में सुनाया था स्कूल वाला किस्सा, सीएम योगी बोले- 'बच्चों ने जो कहा होगा, सोच कर कहा होगा'

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व