
औरैया: एक तरफ जहां पीड़ित न्याय की आस में कोतवाली पहुंचता है वहीं दिबियापुर थाने पहुंची महिलाओं के साथ चौंकाने वाली घटना सामने आयी। यहां कुछ महिलाओं पर एक के बाद एक लगभग 20 थप्पड़ बरसाए गए। यह सारा दुस्साहस पुलिस की आंखों के सामने चलता रहा। इस बीच जब किसी ने घटना का वीडियो बनाया तो पुलिसवाले दौड़ पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष भी वहां पहुंचे। मामले में तफ्तीश की जा रही है।
उधार रुपए को लेकर था विवाद
घटना मंगलावर दोपहर को सामने आई। यहां कलेक्ट्री रोड निवासी रीता देवी पत्नी संजय सिंह दिबियापुर थाने पहुंची थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उसने अनूप पुत्र अशोक सिंह से एक माह पहले 5000 रुपए उधार लिए थे। अनूप का स्टेशन रोड पर जनसेवा केंद्र पर है। उधारी के रुपए में ब्याज समेत धीरे-धीरे 3500 रुपए अदा किए गए। हालांकि शेष बचे रुपयों को लेकर लगातार गाली-गलौज और बेइज्जती की जाती है।
गाली देने पर शुरू हुआ था विवाद
इसी मामले की शिकायत लेकर महिलाएं थाने पहुंची थी जहां आरोपी गाली देने लगा। जब उसे गाली देने से मना किया गया तो उसे चप्पल से पीटा जाने लगा। बीच बचाव के लिए ननद पहुंची तो पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद भूचाल मच गया। आनन फानन में घटना के आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया। मामले में पुलिस की ओर से आगे की तफ्तीश की जा रही है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी उनसे गाली गलौज कर उनको परेशान करता था। इस बीच जब वह थाने पहुंची तो वहां भी उसने इसी घटना को अंजाम दिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।