सार

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपमें यानी अखिलेश और राहुल गांधी में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, बस एक फर्क है, राहुल देश के बाहर देश की बुराई करते हैं और आप प्रदेश के बाहर प्रदेश की बुराई करते हैं।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्षी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 'आपमें यानी अखिलेश और राहुल गांधी में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, बस एक फर्क है, राहुल देश के बाहर देश की बुराई करते हैं और आप प्रदेश के बाहर प्रदेश की बुराई करते हैं।'

अखिलेश ने अपने सीएम के समय की एक घटना का जिक्र किया है
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने बजट पर बोलते हुए बेसिक शिक्षा पर सवाल उठाया था और अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा था, 'मैं एक बार एक स्कूल में गया और बच्चे से पूछा कि मुझे जानते हो, तो  बच्चे ने कहा- हां, आप राहुल गांधी हैं.' अखिलेश यादव के इस बयान पर पूरा सदन ठहाके से गूंज उठा था।

अखिलेश के इसी बयान पर सीएम योगी ने किया पलटवार
अखिलेश यादव के इसी बयान पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बच्चे भोले-भाले होते हैं, लेकिन मन के सच्चे होते हैं, जो बोला होगा वह बहुत सोच समझकर ही बोला होगा,  "वैसे भी आपमें (अखिलेश) और राहुल गांधी में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, बस एक फर्क है, राहुल देश के बाद देश की बुराई करते हैं और आप प्रदेश के बाहर प्रदेश के बाहर प्रदेश की बुराई करते हैं।"

सदन में एक बार फिर शायराना हुए सीएम योगी
सदन में फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शायरना अंदाज दिखा. उन्होंने कहा,"नेता प्रतिपक्ष अपने बजट भाषण में मुद्दों को बढ़ाते हुए कुछ ऐसी बाते कह गए, जिसका खामियाजा प्रदेश अतीत में भोग चुका है, इसपर मैं दुष्यंत कुमार की पंक्तियां कहूंगा- कैसे कैसे मंजर सामने आने लगे हैं, गाते गाते लोग चिल्लाने लगे हैं।"

विधानसभा में बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने विधानसभा में मंगलवार को अपने संबोधन में कहा, 'बजट पर नेता प्रतिपक्ष सहित अबतक 124 सदस्यों ने विचार रखे और सुझाव दिए। इस मामले में मैं सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं कि कई वर्षों बाद सदन में गंभीर और समृद्ध चर्चा हुई, लोकतंत्र में सदन की गरिमा बढ़ी।'उन्होंने कहा, ‘बजट को लेकर सत्तापक्ष के 75 और प्रतिपक्ष के 49 सदस्यों ने अपने विचार रखे। सदस्यों के भावनाओ के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन करने का प्रयास करेंगे।' विधानसभा में मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम समस्या पर नहीं समाधान पर ध्यान देते हैं। विपक्ष की ओर मुखातिब होकर कहा कि आप समस्या के बारे में सोचते हैं और हम समाधान के बारे में सोचते हैं।

सीएम योगी ने दुष्यंत कुमार की पंक्तियों के जरिए अखिलेश पर साधा निशाना, बोले-'गाते गाते लोग चिल्लाने लगे है'

ज्ञानवापी सर्वे के वीडियो लीक मामले में सीबीआई जांच के लिए अर्जी, 4 जुलाई को होगी सुनवाई