सार

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्षी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार किया।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्षी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। इस दौरान उन्होंने दुष्यंत कुमार की पंक्तियों के जरिये अखिलेश पर तंज कसा है।

विधानसभा में बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने विधानसभा में मंगलवार को अपने संबोधन में कहा, 'बजट पर नेता प्रतिपक्ष सहित अबतक 124 सदस्यों ने विचार रखे और सुझाव दिए। इस मामले में मैं सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं कि कई वर्षों बाद सदन में गंभीर और समृद्ध चर्चा हुई, लोकतंत्र में सदन की गरिमा बढ़ी।'उन्होंने कहा, ‘बजट को लेकर सत्तापक्ष के 75 और प्रतिपक्ष के 49 सदस्यों ने अपने विचार रखे. हम सुझावों पर विचार करने का प्रयास करेंगे. सदस्यों के भावनाओ के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन करने का प्रयास करेंगे।' विधानसभा में मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम समस्या पर नहीं समाधान पर ध्यान देते हैं। विपक्ष की ओर मुखातिब होकर कहा कि आप समस्या के बारे में सोचते हैं और हम समाधान के बारे में सोचते हैं।

किसानों को मिलरही किसान सम्मान निधी
मुख्यमंत्री ने कहा, 'किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है। एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि ये समाजवाद है। अच्छा है कि उन्होंने इसे सराहा। दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंतिम पायदान के व्यक्ति को सशक्त बनाने की अंत्योदय की भावना थी। इस दिशा में बीजेपी की केंद्र सरकार 8 वर्ष से परिकल्पना साकार कर रही है।'

ज्ञानवापी सर्वे के वीडियो लीक मामले में सीबीआई जांच के लिए अर्जी, 4 जुलाई को होगी सुनवाई

बकायदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, आंशिक भुगतान से मिलेगी मदद

10 हजार से ज्यादा घरों में आज नहीं जलेगा चूल्हा, जिम्मेदार कंपनियों की खुली पोल