
मेरठ: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट वायरल होने के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में पुलिस ने नाहली गांव निवासी युवक समेत 5 लोगों के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। हालांकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर बताया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस तेलंगाना के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं वायरल वीडियो मामले में ठाकुर चौबीसी के लोगों का रोष भी देखने को मिल रहा है।
क्या है पूरा मामला
पूर्व विधायक और बीजेपी के नेता संगीत सोम के खिलाफ अतीकुर्र ने एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। सरधना थाना क्षेत्र के नाहली गांव का ही रहने वाला अतीकुर्र इस समय इरशाद तेलंगाना में निवास कर रहा है। वहां उसका कपड़े का बड़ा व्यवसाय है और उसने ही संगीत सोम के खिलाफ टिप्पणी की। इस मामले का वीडियो देखने के बाद ठाकुर चौबीसी के लोगों में रोष देखा जा सकता है। वहीं इस बीच ठाकुर समाज के लोगों की मांग है कि आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। इसको लेकर लगातार उनकी नाराजगी देखने को मिल रही है।
एकजुट होकर लोगों ने किया हंगामा
मामले को लेकर लगातार लोगों की नाराजगी सामने आ रही है। इसी बीच एकजुट हुए लोगों ने दरवाजों में तोड़फोड़ का प्रयास भी किया। जिसके बाद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण देखी गई। वहीं घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। मामले की जानकारी मिलने के साथ ही सीओ सरधना आरपी शाही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद लोगों को शांत करवाया गया।
इन आरोपियों पर दर्ज हुआ केस
मामले को लेकर आरोपी अतीकुर्र, उसके भाई मोहम्मद, पिता इरशाद, चांदू और ताजू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले को लेकर आस मोहम्मद, चांदू, ताजू और इरशाद के खिलाफ शनिवार को चालान कर दिया गया।
जयमाला से पहले सांवला रंग बना वजह और बिना दुल्हन वापस लौटी बारात, दूल्हे ने उठा लिया ये खौफनाक कदम
मवेशियों से लदी चलती ट्रक में लगी आग, तस्करी कर ले जाया जा रहा था बिहार
केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्या का एक्सीडेंट, डिप्टी सीएम ने बताया- मामूली चोट आई लेकिन अब वो ठीक है
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।