''मेरठ थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं की नो एंट्री''...पोस्टर का सच जाने बगैर कमेंट करने कूद पड़े अखिलेश यादव

यूपी के मेरठ थाने के बाहर लगा एक पोस्टर चर्चाओं का विषय बना हुआ है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर पर लिखा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का थाने आना मना है। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेडिकल थाने के बाहर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर पर लिखा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है। इसके नीचे थाना प्रभारी का नाम लिखा हुआ है। इस पोस्टर के जमकर वायरल होने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है। इसी के साथ जिन लोगों के द्वारा ये पोस्टर लगाया गया है उन पर कार्रवाई की बात की जा रही है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर उन लोगों को चिन्हित कर रही है। 

ये था पूरा मामला

Latest Videos

आपको बता दें कि मेरठ मेडिकल कॉलेज पर कुछ लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। वहां भीड़ धरने पर बैठी और हंगामा कर रहे लोगों ने खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया। उनके अनुसार एक महिला के पति का देहांत हो चुका है। उसके देवर के द्वारा दुकान पर कब्जा कर लिया गया। जिसकी शिकायत थानेदार से हुई। लेकिन मामले में कोई भी सुनवाई नहीं की गई। इसी के चलते भीड़ थाने पर इकट्ठा हुई। भीड़ ने थानेदार और सिपाहियों पर अभद्रता का आरोप लगाया। इसी के साथ गेट पर एक पोस्टर लगा दिया। इस पोस्टर पर लिखा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने आना मना है। यह पोस्टर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई सवाल खड़े हुए। 

पोस्टर लगाने वालों पर होगा एक्शन

मामले को लेकर एसपी ने कहा कि वीडियो से प्रमाणित होता है कि पुलिस की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से कुछ लोग पोस्टर लेकर थाने आए और उनके द्वारा ही ऐसा काम किया गया। मामले में पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही पोस्टर कहां छपा और यहां कैसे आया इस पूरी बात का खुलासा किया जाएगा। उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। 

 

अखिलेश यादव ने ली चुटकी

वहीं इस पोस्टर को लेकर पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा तंज कसा। उन्होंने लिखा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब 5-6 सालों में सत्तापक्ष के लोगों का थाने आना मना हुआ। ये है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का इकबाल बुलंद। 

 

अमेठी में सास की मामूली बात से आहत होकर बहु ने उठाया ऐसा कदम, शादी के बाद नहीं हुआ था गौना

लखनऊ: मदरसे के अंदर बच्चों को किया जा रहा प्रताड़ित, सख्ती के नाम पर किशोरों के साथ किया जा रहा ऐसा व्यवहार

एक बार फिर दुल्हन विदाई से पहले परीक्षा के लिए पहुंची कॉलेज, सुहाग के जोड़े में देखकर परीक्षार्थी हुए दंग

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य