मेरठ: मारपीट के मामले में जांच करने गई पुलिस के साथ हाथापाई, मौका पाकर आरोपी हुआ फरार

मेरठ में मारपीट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ हाथापाई की घटना सामने आई। इस बीच मौका पाकर आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस आरोपित की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। 

मेरठ: जनपद में देर रात पुलिस से हाथापाई का मामला सामने आया। रविवार को देर रात यहां पुलिस मारपीट के आरोपित को पकड़ने के लिए गई हुई थी। हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों से आरोपित के स्वजनों ने हाथापाई शुरू कर दी। इन सब के बीच मौके का फायदा उठाते हुए आरोपित वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। इस मामले के बाद पुलिस की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दी गई। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर उसके रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दे रही है। 

दो दिन पहले आरोपित का पड़ोसी से हुआ था झगड़ा 
यह पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना अंतर्गत क्षेत्र से सामने आया। यहां केश्याम नगर में रहीस एक किराये के मकान में रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले पड़ोसी से उसका झगड़ा हो गया। मिर्ची नाम के पड़ोसी से विवाद के बीच पड़ोसी अख्तरी ने दोनों में बीच-बचाव का प्रयास किया। घटना के बाद रहीस तो मकान खाली करके चला गया था, लेकिन मिर्ची ने महिला को देख लेने की धमकी दी। 

Latest Videos

बीच-बचाव के बाद महिला से हुआ था विवाद
रहीस के जाने के बाद रविवार की ही रात को मिर्ची ने अख्तरी से मारपीट की। मामले में आसपास के लोगों ने किसी तरह से वहां पर बीच बचाव करवाया और विवाद न करने की सलाह दी। हालांकि इस विवाद के सामने आने के बाद पीड़िता ने चौकी पहुंचकर आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत कर दी। मामले को लेकर पुलिस ने पीड़िता की बात सुनने के बाद आरोपित की खोजबीन शुरू की। इन सब के बीच पुलिसकर्मी मिर्ची को पकड़ने के लिए पहुंचे तो वहां पर भी विवाद सामने आया। आरोप है कि मिर्ची के परिजन पुलिस से भी उलझ गए। उन्होंने मौके पर ही हाथापाई भी शुरू कर दी। यहां तक पुलिस को घर में भी दाखिल नहीं होने दिया। इस पूरे प्रकरण के बीच आरोपित मौका पाकर वहां से फरार होने में सफल रहा। लेकिन पुलिस ने विरोध कर रहे एक युवक को पकड़ लिया और उसे थाने पहुंचाया। मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस अब आरोपित के रिश्तेदारों के घर दबिश देकर उसकी तलाश कर रही है। 

37 दारोगा और 25 सिपाही उन्नाव से आज होंगे रवाना, गैर जनपदों में मिलेगी जिम्मेदारी

बाराबंकी: 4 माह पहले हुए निकाह के बाद पत्नी को तीन तलाक देकर भगाया, रात में 5 किमी पैदल चलकर मायके आई पीड़िता

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम