सार
उन्नाव से 37 दारोगाओं और 25 सिपाहियों का तबादला गैर जनपद कर दिया गया है। अब इन सभी को सोमवार को ही रवाना कर दिया जाएगा। जिन दारोगा का तबादला हुआ है उसमें कई चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं।
जितेंद्र मिश्रा
उन्नाव: पुलिस नियमावली के अनुसार एक जिले में निर्धारित समय के बाद पुलिसकर्मियों का तबादला गैर जनपद या गैर जोन तबादला होता है। इसी क्रम में उन्नाव में पिछले सात-आठ सालों से जमे दरोगाओं के तबादले गैर जनपद कर दिए गये। आईजी रेंज ने बीते दिनों तीस दरोगाओं के तबादला हरदोई, खीरी, सीतापुर, रायबरेली किया है। तबादला हुए दरोगाओं को सोमवार को ही गैर जनपद के लिए रवाना किया जायेगा। कुछ पुलिसकर्मियों का रेंज में समय पूरा होने पर उन्हें दूसरे रेंज में स्थान्तरित किया गया है। सोमवार को उन्नाव से 37 दरोगा और 25 सिपाहियों को गैर जनपद/रेंज के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसमे कई चौकी इंचार्ज भी शामिल है।
समयावधि पूर्ण होने पर दरोगा भेजे गैर जनपद
दरोगा आफताब हुसैन, राकेश कुमार, संतोष कुमार का हरदोई तबादला हुआ है। दरोगा उमाकांत, श्याम किशोर, अवधेश सिंह, श्रीकांत शुक्ला को सीतापुर भेजा गया। रामबाबू, राजेश कुमार सिंह को रायबरेली भेजा गया।
इन चौकी इंचार्जों का हुआ तबादला, आज होंगे रवाना
चौकी इंचार्ज बदरका आशुतोष मिश्रा को सीतापुर, चौकी इंचार्ज परियर रामजीत यादव को खीरी, चौकी इंचार्ज महिला बीघापुर प्रेमवती यादव को सीतापुर, चौकी इंचार्ज दरोगा खेड़ा देवेंद्र सिंह भदौरिया को हरदोई, चौकी इंचार्ज बालूघाट करुणा षंकर तिवारी को लखनऊ ग्रामीण, अतिरिक्त निरीक्षक संदीप कुमार यादव का खीरी तबादला हुआ है।
इन दरोगाओं का अयोध्या परिक्षेत्र हुआ तबादला
उपनिरीक्षक भोलू उर्फ शमशुद्दीन, सूर्य कुमार दीक्षित, गनी मोहम्मद, योगेंद्र प्रसाद, रमेश कुमार शुक्ल, राजबली यादव, राजाराम, लल्लूराम यादव, धुरन्धर तिवारी, देवेंद्र कुमार दीक्षित, रियाजुद्दीन अंसारी, मु हासिम अली, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, मित्रराज सिंह श्रवण कुमार मिश्र, शिव कुमार सिंह को उन्नाव से अयोध्या परिक्षेत्र ओर उपनिरीक्षक हरिनाथ सिंह को उन्नाव से प्रयागराज ज़ोन तबादला किया गया। उपनिरीक्षक अमरनाथ मिश्र, शिवकुमार सिंह का कानपुर कमिश्नरेट तबादला हुआ है।
25 सिपाहियों का गैर जनपद तबादला
हेड कॉन्स्टेबल राम भरत, कुंवर राकेश सिंह, लीलाधर, सर्वेंद्र कुमार, मंत्री प्रसाद सरोज, परमात्मानन्द यादव का हरदोई तबादला हुआ। मुख्य आरक्षी लल्लन प्रसाद, लल्लू राम, अयोध्या प्रसाद, केशन लाल, शिव कुमार, हरिनाम सिंह यादव को रायबरेली स्थान्तरित किया गया। हरि शंकर, अरविंद कुमार त्रिपाठी, अमर सिंह, संतोष पाल सिंह, तकि मोहम्मद, नरेंद्र कुमार यादव, राम रत्न सिंह, सुशील कुमार सिंह, चक्रपाल सिंह, धीरेन्द्र सिंह को खीरी तबादला हुआ। नाफिसिद्दीन, ओर आरक्षी सिद्धनाथ को सीतापुर भेजा गया। आज सभी दरोगा सिपाही अपने अपने तबादले स्थान पर रवाना हो जाएंगे।