
मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में पीसीएसजे की तैयारी कर रही युवती के साथ उसके सीनियर वकील ने शर्मनाक हरकत की है। दरअसल पीसीएसजे की तैयारी के बहाने सीनियर वकील युवती के साथ शोषण करता रहा। लॉ ग्रेजुएट युवती ने अपने सीनियर एडवोकेट के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। उसका आरोप है कि उसके सीनियर ने उसे जज बनाने का सपना दिखाया और फिर इज्जत से खेलता रहा। उसके बाद जब युवती ने शादी की बात कही तो वकील मुकर गया।
जज की पढ़ाई के लिए युवक ने बुलाया घर
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है। यहां की निवासी युवती एसएसपी दफ्तर पहुंचकर पुलिस को अपने शोषण की दास्तां बताई है। उसने पुलिस को बताया कि एलएलबी के बाद वह मेरठ कचहरी में सीनियर वकील के यहां प्रैटिक्स करने लगी तो उसकी मुलाकात राहुल नाम के वकील से हुई। राहुल ने युवती को पीसीएसजे की तैयारी के लिए मोटिवेट किया और वह मान गई। उसके बाद वह युवती को पढ़ाने के लिए अपने घर में बुलाने लगा। इतना ही नहीं एक दिन तो युवक ने युवती को उसे घर पर चाय में नशा देकर रेप किया। फिर जब युवती ने राहुल को जेल भेजने की बात कही तो उसने शादी का भरोसा दिलाया।
कभी घर तो कभी चैम्बर में बनाए वकीन ने संबंध
युवती का आरोप है कि लगातार राहुल उसके साथ गलत काम करता रहा और अब वह शादी के लिए कहती है तो वह मुकर जाता है। इसके अलावा आरोपी वकील ने कई बार ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ अनेकों बार जबरन उसकी मर्जी के खिलाफ डरा धमकाकर संबंध बनाए। इतना ही नहीं उसने कई बार नशे की गोलियां खिलाकर अनेकों बार उसकी इज्जत को तारतार किया था। साथ ही इस दौरान वीडियो भी बना लिया था और उसको वायरल करने की धमकी देकर बार बार उसकी मर्जी के खिलाफ कभी घर पर तो कभी चैम्बर पर जबरजस्ती संबंध बनाए। फिलहाल अब मामला पुलिस तक पहुंचा है तो पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कर रही है।
घर से 100 मीटर पहले सर्राफ के कनपटी पर लगाई पिस्टल, गन प्वाइंट पर बैग से लाखों के जेवर लेकर हुए फरार
डीसीएम से टकराकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी स्लीपर बस, फिरोजाबाद में हादसे के बाद 6 की मौत और 22 घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।