साहब! मैं अपनी पत्नी से परेशान हो चुका हूं, वह बहुत शराब पीती है...थाने पहुंचकर SSP से शिकायत कर की ये मांग

Published : Nov 16, 2022, 04:59 PM IST
साहब! मैं अपनी पत्नी से परेशान हो चुका हूं, वह बहुत शराब पीती है...थाने पहुंचकर SSP से शिकायत कर की ये मांग

सार

यूपी के जिले मेरठ में युवक ने पत्नी के शराब पीने को लेकर थाने में शिकायत की है। इतना ही नहीं पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह शराब पीने का विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट करती है। उसकी इन हरकतों से वह काफी परेशान है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में पत्नी के द्वारा पति से मारपीट का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पत्नी की शिकायत की। युवक ने एसएसपी से शिकायत करते हुए कहा कि साहब मैं अपनी पत्नी से परेशान हो चुका हूं। वह बहुत ज्यादा शराब पीती और अगर मना करता हूं तो मेरे साथ पिटाई करती है। इस मामले को लेकर पीड़ित पति ने अधिकारियों को अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की है। पूरे इलाके में इस मामले को लेकर चर्चा हो रही है।

शादी के बाद से ही पत्नी का ठीक नहीं था व्यवहार
जानकारी के अनुसार यह मामला रोहटा बाईपास का है। यहां के निवासी दीन मोहम्मद ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पत्नी के खिलाफ शिकायत की। उसका आरोप है कि पत्नी अक्सर शराब पीती है। इतना ही नहीं युवक के द्वारा रोकने पर उसकी ही पिटाई कर देती है और उसके साथ ही वीडियो भी बना लिया। पीड़ित दीन मोहम्मद का कहना है कि 11 महीने पहले उनकी शादी कोतवाली थाना क्षेत्र की युवती से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी का परिवार के साथ व्यवहार ठीक नहीं था। आए दिन वह झगड़ा करने लगी और उसके बाद वह परिवार से अलग पत्नी के साथ रहने लगा था।

कई लोगों के साथ बैठकर पत्नी पी थी शराब
पीड़ित पति का आरोप है कि कुछ दिन पहले वह पत्नी बिना बताए घर में रखी नगदी और जेवरात लेकर चली गई थी। आगे कहता है कि वह उसको तलाश करते हुए हुमायूं नगर पहुंचा तो वहां एक कार में कुछ लोगों के साथ वह शराब पी रही थी। जब उसने शराब पीने का विरोध किया तो उसकी पत्नी और उसके साथ बैठे लोगों ने लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसके साथ की गई मार-पिटाई का एक वीडियो भी बनाया गया। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

निधि हत्याकांड: परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, आरोपी सूफियान की तलाश में दबिश जारी

सूफियान ने प्रेमिका निधि को चौथी मंजिल से नीचे फेंका, धर्म बदलने का बना रहा था दबाव, 4 दिन पहले दिया था मोबाइल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर