सार

यूपी के जिले लखनऊ में निधि हत्याकांड में अब नया मोड़ सामने आया है। मृतका का शव सड़क पर रखकर परिजन हत्यारे सूफियान को फांसी देने की मांग कर रहे है। दूसरी ओर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में दबिश दे रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा की डूडा कॉलाने में प्रेमी ने प्रेमिका पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया। युवती के विरोध करने पर युवक ने चार मंजिला छत से फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी परिवार सहित फरार हो गया। मृतका के प्रेमी सूफियान को गिरफ्तार करने के लिए दबिश जारी है और पुलिस की तीन टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए लगी हुई हैं। वहीं पोस्टमार्टम होने के बाद शव आने पर मृतका निधि के परिजन शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे है और हत्यारे सूफियान को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। 

हाईस्कूल पास युवती सीख रही थी ब्यूटी पार्लर का काम
गौरतलब है कि दुबग्गा की डूडा कॉलोनी में 19 वर्षीय निधि गुप्ता परिवार के साथ रहती थी। हाईस्कूल पास निधि ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी। उसके पास के ब्लॉक नंबर 40 में रहने वाले सूफियान नाम के युवक से प्रेम संबंध थे। पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले आरोपी युवक ने युवती को मोबाइल फोन दिया था। इस बात का पता घरवालों को मंगलवार को चला तो वो लोग सूफियान के घर शिकायत करने पहुंचे लेकिन दोनों परिवारों में काफी कहासुनी हुई। इसी बीच युवती छत पर चली गई और उसके पीछे सूफियान भी पहुंच गया। 

मुस्लिम रीति रिवाज से शादी कराना चाहता था युवक
मृतक निधि के घरवालों का आरोप है कि सूफियान ने ही युवती को छत से नीचें फेंक दिया। युवती के घरवालों के अनुसार सूफियान उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहता था। वह मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह करना चाहता था। इस वजह से वह निधि पर लगातार दबाव बना रहा था। इस बात की जानकारी युवती ने अपने घरवालों को भी दी थी। परिवारीजन के अनुसार युवती लगातार सुफियान की इस बात का विरोध कर रही थी। आगे कहते है कि मोबाइल पर भी सूफियान उसे धर्म बदलने के लिए दबाव बनाता था। प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा सुखबीर सिंह भदौरिया के मुताबिक युवती के परिवारीजन की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल परिवार के लोगों की मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए।

सूफियान ने प्रेमिका निधि को चौथी मंजिल से नीचे फेंका, धर्म बदलने का बना रहा था दबाव, 4 दिन पहले दिया था मोबाइल