मेरठ: भाजपा नेता के बेटे ने घर में घुसकर की युवती से छेड़छाड़, कहा- पुलिस मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती

यूपी के मेरठ में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया। आरोपी ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 

मेरठ: कंकरखेड़ा में भाजपा नेता अशोक शर्मा के बेटे शेखर द्वारा घर में घुसकर दूसरे वर्ग की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा के परिजनों ने इस मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है। बताया गया कि पुलिस दबाव में मुकदमा तक दर्ज नहीं कर रही है। फिलहाल मामले में छात्रा ने चेतावनी दी है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह आत्महत्या कर लेगी। इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। 

घर में घुसकर की छेड़छाड़ और हुआ फरार
आपको बता दें कि बीएड की छात्रा सीटेट की तैयारी कर रही है। लेकिन बीजेपी नेता के बेटे की इस हरकत के बाद उसने कॉलेज तक छोड़ दिया है। इस बीच पीड़ित परिवार पर समझौते के लिए भी दवाब बनाया जा रहा है। यह पूरा मामला कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के एनएच-58 हाईवे स्थित गांव से सामने आया है। बताया गया कि भाजपा नेता के बेटे शेखर का गुरुवार को कुछ युवकों के साथ में विवाद हो गया था। इस बीच शेखर ने दूसरे वर्ग की व्यक्ति के घर में घुसकर उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की। जब बेटी ने शोर मचाया तो परिजन दौड़कर वहां पहुंचे। इस बीच शेखऱ ने उनके परिवार को धमकी दी कि वह भाजपा नेता का बेटा है और पुलिस उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती। आरोपी इसके बाद बड़े आराम से वहां से चला गया और जब पीड़ित परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो मुकदमा नहीं लिखा गया। 

Latest Videos

आरोपी के सहयोगियों ने थाने पहुंचकर किया हंगामा
मामले में छात्रा ने चेतावनी दी कि अगर मुकदमा नहीं लिखा जाता है तो वह आत्महत्या कर लेगी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और शेखऱ के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद आरोपी के पक्ष से कुछ लोग भी थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस बीच घबराए परिजनों ने छात्रा का कॉलेज तक छुड़वा दिया है। 

फिरोजाबाद में मेस के खाने पर सवाल उठाने वाला सिपाही को मिली छुट्टी, एडीजी ने पुलिसकर्मियों को दी ये नसीहत

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market