जहरीली शराब पीने से 2 भाइयों की मौत, कमरे के अंदर दोनों के शव देख मां रह गई हैरान, ग्रामीण लगा रहे गंभीर आरोप

यूपी के जिले मेरठ में जहरीली शराब पीने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रामीण भी दोनों की मौत को लेकर शराब के ठेके को लेकर कई बातें बोल रहे है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2022 10:07 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जहरीली शराब पीने से दो सगे भाइयों की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल रविवार की सुबह दोनों के शव कमरे में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आबकारी की टीम भी पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। दोनों भाइयों की मौत को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से ही मौत हुई है। लोगों का कहना है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही शराब का ठेका है।

पांच महीने पहले हुई थी छोटे बेटे की शादी
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के मवाना रोड के अम्हेडा गांव का है। रजपुरा के निवासी राजकुमार के दो बेटे मीरपाल (42) और विकास (22) परिवार के साथ रहते हैं। बड़ा बेटा मीरपाल बहचौला में फैक्ट्री में काम करता तो वहीं छोटा भाई विकास मेडिकल स्टोर में काम करता था। पांच महीने पहले ही छोटे बेटे विकास की शादी हुई थी। परिजनों के अनुसार दोनों भाइयों का गंगानगर में एक अस्पताल के सामने मकान है। इसी मकान में दोनों सो रहे थे और सुबह काफी आवाज लगाने के बाद दोनों नहीं उठे। उसके बाद जब मां उठाने गई तो कमरे में दोनों का शव पड़ा था। मां कश्मीरी ने शव देख शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोग भी पहुंच गए। 

Latest Videos

दोनों मृतक युवकों का पत्नियों से चल रहा था विवाद
घरवालों का कहना यह भी है कि दोनों शनिवार देर रात शराब पीकर घर आए थे। इसके अलावा परिजनों ने यह भी बताया कि बड़े बेटे मीरपाल का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। विकास की शादी 5 महीने पहले जागृति विहार की रहने वाली कामिनी से हुई थी। विवाद की वजह से कामनी भी मायके में रह रही है। दोनों का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है और दोनों की पति को छोड़कर चली गई हैं। दोनों भाइयों की मौत के बाद लोग हंगामा कर रहे है और आरोप लगा रहा है कि जहरीली शराब पीने से ही मौत हुई है। 

जांच के लिए शराब को भेजा जाएगा लैब
ग्रामीणों के अनुसार उक्त ठेका अवैध रूप से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनाया गया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। दूसरी ओर जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार का कहना है कि सेक्टर-चार निरीक्षक प्रणव कुमार पांडेय को मौके पर भेजा गया है। शराब कहां से खरीदी गई है, इसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों मृतकों ने जिस शराब का प्रयाग किया था, उसको जांच के लिए लैब भेज जाएगा। 

सिद्धार्थनगर: निजी बस अनियंत्रित होकर नहर में पलटी, 20 यात्री गंभीर रूप से घायल, कुछ देर बाद हुआ दर्दनाक हादसा

एक साथ जहर खाकर दोनों आ गए अपने घर वापस, शादी के 12 दिन बाद प्रेमिका ने प्रेमी के साथ किया ऐसा काम

7 साल बाद लव मैरिज का दर्दनाक अंत, पत्नी की हत्या के बाद घर में दफनाया शव, आरोपी की मां ने खोला अहम राज

हरदोई में विधवा महिला से शारीरिक शोषण के बाद कराया गर्भपात, पीड़िता बोली- आरोपी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?