प्रेमिका और पत्नी के गम में बुझे मेरठ के 2 घरों का चिराग, मामूली सी बात पर उठाया ऐसा कदम

Published : Nov 20, 2022, 10:45 AM IST
प्रेमिका और पत्नी के गम में बुझे मेरठ के 2 घरों का चिराग, मामूली सी बात पर उठाया ऐसा कदम

सार

मेरठ में पत्नी और प्रेमिका के गम में 2 युवकों ने फांसी लगा ली। एक न जहर खाकर तो दूसरे ने फांसी लगाकर अपनी जान दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्नी औऱ प्रेमिका के दुख में दोनों ने यह कदम उठाया। 

मेरठ: कंकरखेड़ा इलाके में शनिवार को दो घरों के चिराग बुझ गए। दोनों ही युवकों ने पारिवारिक तनाव के चलते मौत को गले लगाया। एक युवक ने फांसी लगाई तो दूसरे ने जहर खाकर सुसाइड किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंकरखेड़ा के नंदपुरी निवासी दिनेश ने पत्नी के मायके से वापस न आने पर फांसी लगा ली। जबकि श्रद्धापुरी के अक्षय उर्फ पिंटू ने प्रेमिका के गम में जहर खा लिया। 

शराब की लत ने बर्बाद किया घर
परिजनों ने बताया कि पिंटू उर्फ अक्षय मजदूरी करता था। अक्षय को उसकी ही बुआ ने गोद लिया था। वह शराब पीने का आदी था और 6 माह पहले अक्षय की बुआ को भी इसी लत ने छीन लिया था। बुआ गीता की मौत बीमारी के चलते हुई थी। शराब का आदी अक्षय उनका इलाज तक न करवा पाया। अक्षय का भाई  अंकित सदर में रहता है। शनिवार को अक्षय का शव उसके घर में ही पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने जब अक्षय का शव देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। 

किसी युवती से फोन पर बात करता था अक्षय 
पुलिस ने अक्षय के भाई अंकित को भी बुलवाया है। पड़ोसियों ने जानकारी दी कि अक्षय को शनिवार को शराब की दो बोतलों के साथ घर जाते हुए देखा गया था। अक्षय ने जमकर शराब पी और उसके बाद जहर खा लिया। पड़ोसियों ने बताया कि उसकी किसी युवती से फोन पर बातचीत होती थी। अनुमान है कि दोनों के बीच विवाद के बाद अक्षय ने यह कदम उठाया। 

पत्नी के वापस न आने पर युवक ने लगाई फांसी 
वहीं शनिवार को कंकरखेड़ा नंदपुरी निवासी दिनेश ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पड़ोसियों ने बताया कि दिनेश का लंबे समय से पत्नी के साथ विवाद चल रहा ता। दिनेश की पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी और कई बार बुलाने पर भी वह वापस नहीं आई। महिला बच्चों को भी अपने पिता से नहीं मिलने देती थी। इसी गम के चलते दिनेश परेशान था और उसने यह कदम उठाया। पड़ोसियों ने कहा कि दिनेश ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दी है। जब उन्होंने फंदे से लटकता हुआ शव खिड़की से देखा तो पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। 

KBC जैसी हॉट सीट पर बच्चों से होते है सवाल-जवाब, UP के प्राइमरी स्कूल में चलता है 'कौन बनेगा सैकड़ापति'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: क्या कानपुर में आज बढ़ेगी ठंड? 23 जनवरी का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: 23 जनवरी को प्रयागराज में बढ़ेगी ठंड! जानिए संगम क्षेत्र का मौसम अपडेट