यूपी में मौसम का कहरः पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश, बागपत में बिजली गिरने से महिला की मौत

पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में धूल भरी आंधी के बाद बारिश हुई। बारिश के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला। इस बीच बागपत में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। जबकि अन्य दो घायल का इलाज जारी है। 

मेरठ: पश्चिमी यूपी में बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया। यहां दोपहर तक झुलस वाली गर्मी से जहां लोगों का हाल बुरा था तो वहीं दोपहर  बाद आसमान में बादल छा गए। इस बीच धूल भरी आंधी भी चली और बारिश हुई। बारिश से एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली दिखी तो वहीं दूसरी ओर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई। इन सब के बीच बागपत के खट्टा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से दो महिला समेत आठ वर्ष की बच्ची झुलस गई। वहीं इस बीच एक महिला की मौत भी हो गई। 

अचानक ही बदला मौसम का मिजाज
आपको बता दें कि मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी में दोपहर तीन बजे के बाद बुधवार को मौसम अचानक ही बदल गया। देखते ही देखते धूल भरी आंधी चलना शुरू हो गई। इस बीच राहगीर और खेत में काम कर रहे किसानों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। तेज आंधी के बाद कई जगह पर बूंदाबांदी भी हुई। बूंदाबांदी से एक ओर जहां सिंचाई करने वाले किसानों को थोड़ी राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर जिनकी फसल खेत में पड़ी थी उनके माथे पर परेशानी देखी गई। जानकारों ने बताया कि यह बेमौसम बरसात फायदेमंद कम नुकसानदेह ज्यादा साबित होगी। 

Latest Videos

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की हुई मौत,बच्ची झुलसी 
बारिश के बीच बागपत के खट्टा प्रहलादपुर में आकाशीय बिजली गिरने से परिवार की दो महिलाएं और बच्ची झुलस गई। घायलों को उपचार के लिए एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। जहां हालत बिगड़ने के बाद महिला की मौत हो गई। जबकि इस बीच अन्य दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसी के साथ अन्य जनपदों में भी बारिश की वजह से मौसम में बदलाव दिखाई पड़ा।

बिजनौर में भी आंधी के साथ बारिश ने मौसम का मिजाज नरम कर दिया। शाम पांच बजे तेज आंधी के धूल के गुब्बार उठ गए। इसके बाद शहर की बिजली गुल हो गई। इस बीच कई जगह पेड़ भी गिर गए। 

फुफेरे भाई की शादी में जाने की जिद कर रही महिला की पति और देवर ने की पिटाई, जिंदा जलाया

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा एक्शन, गाजियाबाद की पूर्व डीएम निधि केसरवानी सस्पेंड

इस गांव में बैन कर दी गई बाहरी लोगों की एंट्री, अगर आना है अंदर तो टैक्स और जुर्माने का है प्रावधान

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina