सार

यूपी के बरेली में महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। यहां एक महिला को उसके पति और देवर ने ही जिंदा जला दिया। महिला अपने फुफेरे भाई की शादी में जाने की जिद कर ही थी और इसी को लेकर वहां विवाद हो गया था। जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। 

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला को पहले पति और देवर ने जमकर मारा फिर उसे जिंदा जला दिया। इसके चलते ही मौके पर उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने विवाहिता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ देवर की तलाश भी की जा रही है। 

फुफेरे भाई की शादी में जाने को लेकर था विवाद

पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि विवाहित सत्यवती अपने फुफेरे भाई की शादी में जाने को लेकर जिद पर अड़ी हुई थी। इसका विरोध सत्यवती के पति द्वारा किया गया। हालांकि सत्यवती जिद पर अड़ी रही और पति व उसके भाई ने आक्रोशित होकर इस वारदात को अंजाम दिया। यह पूरा मामला बरेली के नवाबगंज थाना अंतर्गत क्षेत्र के चेना गांव से सामने आया है। 

10 साल पहले हुआ था विवाह

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसौरा सिरौरी गांव निवासी सत्यवती का विवाह तकरीबन 10 साल पहले बरेली के चेना निवासी विनोद के साथ में हुआ था। सत्यवती के भाई में आरोप लगाया कि उसके बाद से ही लगातार ससुराल वाले उसकी बहन का उत्पीड़न कर रहे थे। कई बार मामले में ससुरालीजनों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने। इसी कड़ी में जब सत्यवती ने फुफेरे भाई की शादी में जाने की जिद की तो पति विनोद और देवर संतोष ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उस पर मिट्टी का तेल छिड़क आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा एक्शन, गाजियाबाद की पूर्व डीएम निधि केसरवानी सस्पेंड

इस गांव में बैन कर दी गई बाहरी लोगों की एंट्री, अगर आना है अंदर तो टैक्स और जुर्माने का है प्रावधान

सोनभद्र में चला बाबा का बुलडोजर, जमींदोज हुईं अवैध दुकान और होटल, जानिए क्यों लंबे समय से टल रही थी कार्रवाई