मेरठ में शनिवार रात काम से घर लौट रहे युवक को 4 लोगों ने चोरी के इल्जाम में बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी। युवक के बेहोश होने पर आरोपी उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपियों को तलाश कर रही है।
मेरठ: उत्तर प्रदेश में अक्सर अपराध के मामले सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में यूपी के मेरठ जिले में काम से घर वापस लौट रहे एक युवक को कुछ अराजक-तत्वों ने पकड़ कर बंधक बना लिया और उसकी निर्ममता से पिटाई कर दी। इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक के नाखूनों को प्लास से खींच लिया और युवक के साथ तब तक बेरहमी से पेश आते रहे जब तक कि युवक बेहोश नहीं हो गया। युवक के बेहोश होने के बाद आरोपी उसे सड़क पर फेंक कर मौके से फरार हो गए।
हैवानियत की सारी हदें की पार
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में रहने वाला मोहसिन शाहजहां कॉलोनी की फैक्ट्री में काम करता है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात वह रोज की तरह फैक्ट्री से घर जा रहा था। इसी दौरान चार युवकों ने उस पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसे पकड़कर बंधक बना लिया। इसके बाद चारो आरोपित उसे प्रताड़ित करने लगे। पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपियों ने उसे दो घंटे तक बंधक बनाकर उसकी निर्ममता से पिटाई की और युवक के चीकने-चिल्लाने की आवाज बाहर तक न जाए इसलिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था।
पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
आसपास के लोगों ने सड़क पर बेहोश पड़े युवक को देख मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष से मामले पर बयान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मोहसिन ने पुलिस को बताया कि वह चारों आरोपी युवकों को नहीं जानता था। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपित युवकों की पहचान कर जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।