
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) में पांच चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। छठें चरण के लिए चुनाव प्रचार भी समाप्त हो गया है। अब सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार पूर्वांचल के वाराणसी मंडल सहित आसपास के जिलों में शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 54 सीटों पर वोटिंग 7 मार्च को होगी।
सभी पार्टियों के नेताओं का वाराणसी में मेगा शो
3 मार्च से बनारस में सभी पार्टियों के बड़े चेहरों के साथ साथ स्टार प्रचारक वाराणसी में अपनी-अपनी पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। वहीं कुछ पार्टियों के बड़े नेता पहले से ही वाराणसी में डेरा जमाए बैठे हैं। वाराणसी का विधानसभा क्षेत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र और सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर वाराणसी के विधानसभा क्षेत्र के सीटों पर हैं।
2017 की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी करेंगे प्रचार
2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन बनारस में ही रुक कर चुनाव प्रचार किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 59 घंटे रहकर चुनाव प्रचार किया था। लेकिन इस बार पिछले बार की अपेक्षा इस बार 2 दिन ही वाराणसी में रैली करेंगे ।
पीएम का प्रणाम बीजेपी के कार्यकर्ता लेकर जा रहे घर घर
पीएम मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के वक्त कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे काशी की जनता से मिले और घर घर जाकर पीएम मोदी का प्रणाम पहुंचाएं। वाराणसी में बीजेपी के कार्यकर्ता घर घर जा रहे। साथ ही साथ सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को पीएम का संदेश पहंचाने का कार्य शुरु कर दिया है।
ममता अखिलेश संग जयंत भी वाराणसी में करेंगे चुनाव प्रचार
समाजवाद पार्टी को कई दलों से समर्थन मिला है और आगामी 3 मार्च को समाजवादी पार्टी के साथ ममता बनर्जी और जयंत सिंह भी बनारस में चुनाव प्रचार करेंगे और बनारस के मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
फिलहाल अंतिम चरण के चुनाव के लिए वाराणसी में सभी राजनीतिक पार्टियों का घमासान होने वाला है। अब देखना यह होगा की जनता किस पार्टी के साथ जाती है क्योंकि वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी विकास के दम पर जीत की हुंकार भर रही है। लेकिन विपक्षी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि बनारस की जनता महंगाई की मार को ध्यान में रखते हुए देती है या बनारस के विकास पर आने वाला वक्त ही बताएगा।
UP Chunav 2022: भदोही में ओम प्रकाश राजभर ने कहा- गांव में घूम रहे सांड से भाजपा वालों को बांध दें
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।