
कौशांबी : यूपी के कौशांबी में आपसी रंजिश में 5 साल के बच्चे को अगवा कर लिया गया है। हैरानी की बात यह थी कि अगवा करने वाले भी दो नाबालिग लड़के थे। हालांकि पुलिस की सतर्कता की वजह बच्चे को महज 12 घंटे के भीतर ही छुड़ा लिया गया है। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार की है जहां मंगलवार शाम करीब 5 बजे बच्चा लापता हो गया था। उसके परिजनों और आसपास के लोगों ने पहले तो बच्चे की खोजबीन की लेकिन शाम तक बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने सबसे पहले डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद पिपरी पुलिस को भी लापता होने की तहरीर दी गई है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना की जानकारी एसपी हेमराज मीणा को हुई तो उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में 5 टीमें गठित कर दी और सभी को बच्चे की तलाश में लगा दिया है।
बच्चे को अगवा कर अपी प्रेमिका के घर पर छुपाया
पुलिस को जांक के दौरान पड़ोस के ही एक किशोर पर बच्चे को गायब करने का शक हुआ तो उन्होंने किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो किशोर टूट गया और उसने अपहरण की बात कबूल कर ली है। किशोर ने बताया कि बच्चे का पिता काफी पैसे वाला है. किशोर के मन उनके पैसों को लेकर जलन थी. इसलिए किशोर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बच्चे के अपहरण की योजना बना डाली. वह मंगलवार शाम करीब 4 बजे किशोर ने उस बच्चे को अपने घर के एक बच्चे के साथ साइकल पर बिठाकर चौराहे की तरफ भेजा. इसके बाद किशोर अपने एक साथी के साथ वहां बाइक पर आया और फिर बच्चे को लेकर प्रयागराज चला गया है। जहां गर्लफ्रेंड के घर उसे रख दिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।