10 दिन से लापता है 16 साल की बेटी, दारोगा ने मां-बाप से कहा- 20 हजार दो ढूंढ़ देंगे

Published : Nov 27, 2019, 12:20 PM IST
10 दिन से लापता है 16 साल की बेटी, दारोगा ने मां-बाप से कहा- 20 हजार दो ढूंढ़ देंगे

सार

यूपी के कानपुर में 16 साल की बेटी की तलाश में परिजन पिछले 10 दिन से दर दर भटक रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस के पास मदद मांगने गए तो दरोगा ने बेटी को ढंढ़ने के लिए 20 हजार रुपए की मांग कर दी। मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने पर उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं।   

कानपुर (Uttar Pradesh). यूपी के कानपुर में 16 साल की बेटी की तलाश में परिजन पिछले 10 दिन से दर दर भटक रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस के पास मदद मांगने गए तो दरोगा ने बेटी को ढंढ़ने के लिए 20 हजार रुपए की मांग कर दी। मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने पर उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। 

क्या है पूरा मामला
नौबस्ता थानाक्षेत्र के दलहनपुर में रहने वाली 16 साल की लड़की पिछले 10 दिन से लापता है। मां बाप बेटी की फोटो लेकर दर दर भटक रहे हैं। लड़की के पिता ने बताया, मोहल्ले के रहने वाले कुछ लोगों ने बेटी को किडनैप किया है। 16 नवंबर की रात से बेटी लापता है। 17 नवंबर को थाने में किडनैपिंग का केस भी दर्ज कराया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने उसे ढूंढ़ने की कोशिश भी नहीं की। मुझे डर है कि बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।

दरोगा ने लड़की को ढूढ़ने के लिए मांगी रिश्वत 
पीड़ित शख्स का कहना है, बेटी को ढूंढ़ने के लिए जब पुलिस से कहा तो दरोगा सतीश चंद्र ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है। मैं हजार दो हजार रुपए दे सकता हूं। गरीब आदमी हूं, इतना पैसा नहीं दे पाउंगा। इस पर दरोगा ने ​कहा, पैसे नहीं है तो एफआईआर क्यों दर्ज करवाई। बच्ची को ढूढने में आने जाने में 15 से 20 हजार रुपए खर्च हो गए।

पुलिस का क्या है कहना
सीओ आलोक सिंह के मुताबिक, थाने में एक शिकायत मिली है कि एक विवेचक के द्धारा अपहर्ता के पिता से पैसे मागें गए हैं। जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाई की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी
वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड